Samvad 2023 : छतरपुर में आज हरिभूमि व आईएनएच न्यूज़ चैनल का ‘संवाद-2023’ कार्यक्रम

Samvad 2023 : छतरपुर में आज हरिभूमि व आईएनएच न्यूज़ चैनल का ‘संवाद-2023’ कार्यक्रम
X
हरिभूिम व आईएनएच न्यूज चैनल का अलग-अलग क्षेत्रों के विकास के रोडमैप पर आधारित संवाद-2023 कार्यक्रम 28 जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में होगा। आज पड़ाव होगा- छतरपुर।

भोपाल। हरिभूिम व आईएनएच न्यूज चैनल का अलग-अलग क्षेत्रों के विकास के रोडमैप पर आधारित संवाद-2023 कार्यक्रम 28 जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में होगा। आज पड़ाव होगा- छतरपुर। शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक होटल ला कैपिटल, रेिडयो कॉलोनी, एनएच 75 में क्षेत्र के जाने-माने दिग्गज जुटेंगे औरविकास के मुद्दे पर हरिभूिम व आईएनएच न्यूज चैनल के प्रधान संपादक डॉ.हिमांशु द्विवेदी के सवालों का जवाब देंगे।

ये दिग्गज होंगे संवाद में शामिल

श्री विष्णु दत्त शर्मा, अध्यक्ष मप्र भाजपा, श्री आलोक चतुर्वेदी विधायक छतरपुर सदर, श्री शंकर प्रताप सिंह बुंदेला पूर्व विधायक, श्रीमती ज्योति सुरेंद्र चौरसिया अध्यक्ष नगर पालिका परिषद छतरपुर, श्रीमती अर्चना पुष्पेंद्र सिंह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, श्री मलखान सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष छतरपुर, श्रीमती ललिता यादव पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश, श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी, अध्यक्ष, नागरिक आपूर्ति निगम, श्री राजेश शुक्ला बबलू,विधायक ,बिजावर,चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, भाजपा नेता, सुश्री निधि चतुर्वेदी, कांग्रेस नेत्री।


Tags

Next Story