Samvad 2023 : भिंड जिले के विकास पर मंथन को जुटेंगे दिग्गज , डॉ. हिमांशु द्विवेदी के होंगे सीधे सवाल

Samvad 2023 : भिंड जिले के विकास पर मंथन को जुटेंगे दिग्गज , डॉ. हिमांशु द्विवेदी के होंगे सीधे सवाल
X
हरिभूिम-आईएनएच न्यूज चैनल का ‘संवाद-2023’ का आयोजन आज भिंड में होगा। यह आयोजन शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक गीतांजलि होटल, बद्रीप्रसाद की बगिया, हाउसिंग कॉलोनी में होगा।इस संवाद में क्षेत्र के सभी दिग्गज विकास के रोडमैप पर चर्चा करेंगे साथ ही अपने विजन को भी साझा करेंगे।

भिंड। हरिभूिम-आईएनएच न्यूज चैनल का ‘संवाद-2023’ का आयोजन आज भिंड में होगा। यह आयोजन शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक गीतांजलि होटल, बद्रीप्रसाद की बगिया, हाउसिंग कॉलोनी में होगा।इस संवाद में क्षेत्र के सभी दिग्गज विकास के रोडमैप पर चर्चा करेंगे साथ ही अपने विजन को भी साझा करेंगे। सरकार के प्रयासों से जिंदगी बदलने के अभियान की सफलता की कहानियां भी होंगी तो भविष्य के विकास की रूपरेखा और कहां और विकास की जरूरत है, इस पर भी चर्चा होगी। दिग्गजों से सीधे सवाल प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी पूछेंगे।

आयोजन शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक गीतांजलि होटल, बद्रीप्रसाद की बगिया, हाउसिंग कॉलोनी में होगा

यह दिग्गज होंगे शामिल

लाल सिंह आर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा अनुसूचित जाित मोर्चा

ओपीएस भदौरिया, नगरीय प्रशासन, राज्य मंत्री

मुकेश सिंह चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा

संजीव सिंह कुशवाह, विधायक,भिंड

चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

मेवाराम जाटव, गोहद विधायक, कांग्रेस

शिवशंकर समाधिया, पूर्व विधायक

Tags

Next Story