Sanatan Dharma : सुरजेवाला ने सनातन धर्म पर कहा - भाषा के बोल में कोई शब्द किसी से निकला हो मैं नहीं सुना

Sanatan Dharma :भोपाल। कांग्रेस (Congress) के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला (Surjewala) ने स्टालिन (Stalin) के बेटे दयानिधि (Dayanidhi) के सनातन धर्म (Sanatan Dharma) पर दिये गय बयान पर कहा कि सनातन धर्म और सनातन संस्कृति हमारे इतिहास वर्तमान और भविष्य का हिस्सा है। वह युग युगांतर तक तक चलती रहेगी।
सुरजेवाला ने स्टाालिनक का समर्थन करते हुए कहा कि भाषा का अंतर हो तो कई बार भाषा के बोल में कोई शब्द किसी से निकला हो मैं नहीं सुना क्योंकि मुझे कन्नड़ नहीं आती। देश एक है सूत्र एक है पूरा देश कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक एक है। पर सारी भाषाओं का मुझे ज्ञान नहीं है मुझे केवल पांच भाषाएं आती है। मैं केवल यह कहूंगा यह कोई विवाद का प्रश्न नहीं हो सकता। सनातन धर्म सनातन संस्कृति कल थी आज है और कल रहेगी जब आप हम नहीं होंगे तब भी रहेगी
उमा की नसीहत
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सुरजेवाला नसीहत देने के मामले में उन्होंने कहा कि उमा भारती ने जो कहा मैं मेरी बहन से सहमत हूं उनका घर है। वह लड़े सर फोड़ एक दूसरे का अपमान करें। एक दूसरे को निकाले तिरस्कार करें। बेइज्जत करें उनकी मर्जी। हम क्यों पड़ेंगे हमारी नमस्कार।
बता दें कि रणदीप सुरजेवाला ने उमा भारती को भाजपा के जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने की नाराज़गी को लेकर बयान देते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की आदत रही है अपने सब नेताओं को अपमानित करने की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा था कि सरकार ने हर बार अपने वरिष्ठ लोगों को दरकिनार किया है। इस मामले को लेकर उमा ने ट्वीट कर लिखा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला जी, आप मेरे एवं मेरी पार्टी के बीच में मत आइए, अपना घर संभालिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS