Khargone accident police death : पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो एसआई सहित एक आरक्षक की मौके पर मौत

खरगोन। जिले में पुलिस कर्मियों के साथ बड़ा हादसा हुआ है। खरगोन में निकले शिवडोले से ड्यूटटी कर लौट रहे पुलिसकर्मियों की कार डंपर से जा भिड़ी है। जानकारी में सामने आया है कि इस हादसे में दो सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक की मौत हो गई है। घटना सनावद के पास की बताई जा रही है। इनमें से दो आरक्षकों को इंदौर उपचार के लिए रैफर भी कर दिया गया है।
थाने से प्राप्त जानकारी के खरगोन से आ रहे एसआई रमेश भास्करे एसआई विमल तिवारी और आरक्षक मनोज कुमावत अपने अन्य साथियों के साथ सिद्धनाथ के शिव डोले में शामिल होकर रात को खरगोन से वापस सनावद जा रहे थे।
वहीं ग्राम बडूद के पहले अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सभी पुलिसकर्मी सवार थे। वहीं दुर्घटना के बाद वाहन में सवार एसआई रमेश भास्करे विमल तिवारी और आरक्षक मनोज कुमावत की घटनास्थल पर मौत हो गई।
वहीं घटना में शामिल आरक्षक रघुवीर और नगर सैनिक कोमल को गंभीर हालत में रेफर किया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी सनावद पहुंचे। व थाना प्रभारी निर्मलकुमार श्रीवास से चर्चा कर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS