10 हजार की रिश्वत लेते सफाई अधिकारी गिरफ्तार, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी फरार

10 हजार की रिश्वत लेते सफाई अधिकारी गिरफ्तार, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी फरार
X
- सहायक स्वास्थ अधिकारी ने पॉलीथिन व्यापारी को कार्रवाई का भय दिखाकर मांगी थी रिश्वत। सहायक स्वास्थ्य अधिकारी फरार हो गया। उसके घर पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है।

हरिभूमि न्यूज- भोपाल। नगर निगम जोन-4 के सफाई अधिकारी को लोकायुक्त की भोपाल टीम ने गुरुवार की रात को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह सफाई अधिकारी नगर निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के लिए पॉलीथिन व्यापारी से रिश्वत ले रहा था। लोकायुक्त टीम ने सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को भी इस मामले में आरोपी बनाया है। साथ ही लोकायुक्त टीम ने आय से अधिक संपत्ति के संदेह में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के घर पर भी छापामारी की है। लोकायुक्त भोपाल के एसपी मनु व्यास ने हरिभूमि से चर्चा में कहा कि उसकी आय व संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है।

लोकायुक्त एसपी व्यास से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल लालघाटी निवासी पंकज खूबचंदानी की सिंधी कालोनी में पॉलीथिन का व्यापार है। नगर निगम जोन-5 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण पटेल खूबचंदानी को कार्रवाई का भय दिखाकर 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। व्यापारी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी से कर दी। लोकायुक्त की जांच में शिकायत सही पाई गई।

10 हजार रुपए लेते गिरफ्तार :

गुरुवार रात सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्रवण ने व्यापारी से रिश्वत लेने के लिए सफाई प्रभारी सतीश टांक को भेजा। सतीश ने व्यापारी को 10 हजार रुपए घूंस लेकर भोपाल रेलवे स्टेशन के पास बुलाया। व्यापारी ने जैसे ही सतीश को 10 हजार रुपए दिए। उसी समय जाल बिछाए बैठी लोकायुक्त की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। सतीश ने बताया कि रिश्वत अजय की है। इसके बाद टीम अजय के बी-65 सुखसागर कालोनी पहुंची। वहां स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण का सुख सागर कालोनी में आलीशान मकान है, उसमें सचिंर्ग की गई। जबकि अजय तब तक फरार हो चुका था।

8 फरवरी को 5 हजार रुपए वापस किए :

- लोकायुक्त सूत्र बताते हैं कि व्यापारी 5 हजार रुपए हर माह देने को तैयार था।

- 8 फरवरी को उसने सतीश को 5 हजार रुपए दिए भी, लेकिन अजय ने पैसा वापस लौटवा दिया।

- अजय का कहना था कि हर माह 10 हजार रुपए देना होंगे।

- 10 हजार रुपए नहीं देने पर पॉलीथिन का व्यापार करना मुश्किल कर दूंगा।

- इससे घबराए व्यापारी ने लोकायुक्त से शिकायत कर दी।

- सूत्र बताते हैं कि दोनों कर्मचारियों की अवैध वसूली के कारण पुराने शहर के कई व्यापारी दिक्कत में थे।

------------

Tags

Next Story