Index Super Specialty hospital: संजीवनी योजना बनी मरीजों के लिए मददगार, 20 जून तक निःशुल्क इलाज किया जाएगा

इंदौर। इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इंडेक्स संजीवनी योजना की शुरूआत की गई है। संजीवनी योजना के अंतर्गत 20 जून तक निःशुल्क इलाज और जांच की सुविधा दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत बड़ी संख्या में मरीज इलाज और जांच के लिए इंडेक्स अस्पताल पहुंच रहे है । इस शिविर में आईपीडी के जरिए सभी भर्ती मरीजों की पैथोलॅाजी जांच और सभी प्रकार का इलाज ऑपरेशन आदि निःशुल्क (दवाईयां और इम्प्लांट को छोड़कर) किया जा रहा है।
इन चीज़ो के जांच के लिए नहीं देने होंगे पैसे
इंदौर में मौजूद सभी अस्पतालों की तुलना में मरीजों को सीटी स्कैन,एमआरआई भी निःशुल्क की जा रही है।इसी के साथ सभी तरह की खून,पेशाब,ईसीजी,सोनोग्राफी आदि निःशुल्क की जा रही है। इंदौर क्षेत्र के कई मरीजों के लिए सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए इंडेक्स समूह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए निःशुल्क इलाज किया जा रहा है।
इलाज करने में सक्षम नहीं है।
इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की शुरूआत की गई।इंदौर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य सुविधा का सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। यहां योजना के जरिए ऐसे मरीजों का भी उपचार कर रहे जो इंदौर के बड़े अस्पतालों में इलाज करने में सक्षम नहीं है। हमारे जिम्मेदारी है कि हम इंडेक्स संजीवनी योजना के जरिए ऐसे मरीजों को भी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सर्विसेस दे जो महंगा इलाज का खर्च उठाने में सक्षम नहीं है।
कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा
अस्पताल अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत ने बताया कि इंडेक्स संजीवनी योजना मेंएमआईसीयू,सीआईसीयू,आईसीयू,आईआईडीयू निःशुल्क,एनआईसीयू और पीआईसीयू का भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।ओपीडी,सभी तरह की प्रसूति और आईएससीएस निःशुल्क (जरूरी दवाईयां) होगी।
दवाईयों का शुल्क लिया जाएगा
ओपीडी मरीजों को सीटी और एमआरआई का 50 प्रतिशत शुल्क देना होगा लेकिन आईपीडी मरीजों के लिए सीटी और एमआरआई निःशुल्क होगी। (जांच दो दिनों में की जाएगी आपातकालीन स्थितियों को छोड़कर ) की जाएगी। इम्प्लांट और बाहरी जांच और महंगी दवाईयों का शुल्क लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS