Sant Ravidas Jan Jagran Yatra: भाजपा निकाल रही जन जागरण यात्रा , प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरेगी

Sant Ravidas Jan Jagran Yatra: भाजपा निकाल रही जन जागरण यात्रा ,  प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरेगी
X
इसको लेकर ही अब भाजपा मध्य प्रदेश में संत रविदास जन जागरण यात्रा निकालने की तैयारी में जुटी है। भाजपा के द्वारा यह यात्रा 25 जुलाई से नीमच से शुरू करी जाएगी तथा संत रविदास जन जागरण यात्रा का समापन सागर में 12 अगस्त को किया जाएगा

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर दोनों पार्टियों ने कमर कसली है । इसको लेकर ही अब भाजपा मध्य प्रदेश में संत रविदास जन जागरण यात्रा (Sant Ravidas Jan Jagran Yatra) निकालने की तैयारी में जुटी है। भाजपा के द्वारा यह यात्रा 25 जुलाई से नीमच से शुरू करी जाएगी तथा संत रविदास जन जागरण यात्रा (Sant Ravidas Jan Jagran Yatra) का समापन सागर में 12 अगस्त को किया जाएगा ।इस दौरान रथ यात्रा का आयोजन होगा। इसका जगह-जगह पर पूजन भी किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरने वाली है

इस यात्रा के मार्ग में पढ़ने वाले जिलों पर उन जिलों के प्रभावी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया जाएगा। जिनके द्वारा सारी व्यवस्थाएं देखी जाएगी ।यात्रा की शुरुआत नीमच जिले के नीमच सिटी से होगी । दूसरी यात्रा धार जिले के माण्डव से प्रारंभ होगी। तीसरी यात्रा श्योपुर तथा चौथी यात्रा बालाघाट जिले की परसवाड़ा क्षेत्र से आयोजित होगी तथा अंतिम पांचवी यात्रा सिंगरौली जिले के बैढ़न से 25 जुलाई को प्रारंभ होगी । इन सभी यात्राओं कर अगस्त को सदर पहुंचने पर मिलन होगा यह सभी यात्रा मध्य प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरने वाली है। सागर जिले में बड़तुमा में संत रविदास जी के भव्य मंदिर का निर्माण प्रस्तावित है।

रविदास जी का चित्र, चरण पादुका और कलश भी साथ रहेगा

यह यात्रा सागर में बनने वाले संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण के लिए प्रारंभ की जा रही है। इसका नाम तभी जन जागरण यात्रा(Sant Ravidas Jan Jagran Yatra) रखा गया है। जन जागरण यात्रा में संत रविदास जी के मंदिर के निर्माण के लिए यात्रा मार्ग के जन सामान्य से एक मुट्ठी मिट्टी और नदियों का जल एकत्र किया जाएगा। यात्रा के दौरान रथ भी साथ चलेगा जो संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित होगा। रथ में संत रविदास जी का चित्र, चरण पादुका और कलश भी साथ रहेगा। जिनका जगह-जगह पर पूजन किया जाएगा।

Tags

Next Story