प्रभारी सरपंच रिश्वत लेते पकड़ाई, जियो का टावर लगाने के एवज में मांगी घूस

प्रभारी सरपंच रिश्वत लेते पकड़ाई, जियो का टावर लगाने के एवज में मांगी घूस
X
लोकायुक्त दल जबलपुर ने गुरूवार को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पढ़िए पूरी खबर-

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी-नागपुर नेशनल हाइवे पर स्थित सांसद आदर्श गांव गोपालगंज की प्रभारी सरपंच को विशेष स्थापना संगठन लोकायुक्त दल जबलपुर ने गुरूवार को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है निजी जमीन पर जियो टावर लगाने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी।

लोकायुक्त दल में शामिल डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत गोपालगंज भवन में प्रभारी सरपंच राजकुमारी पति नंदकिशोर बरकड़े को गोपालगंज गांव निवासी जागेश्वर से 4 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

प्रभारी सरपंच द्वारा प्रार्थी जागेश्वर की निजी जमीन पर मोबाइल टावर लगाने अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। बाद में 4 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। इसकी शिकायत प्रार्थी ने लोकायुक्त दल जबलपुर में दर्ज कराई थी।

शिकायत की जांच करने के बाद लोकायुक्त दल ने गुरूवार सुबह प्रार्थी को रिश्वत के रुपये लेकर प्रभारी सरपंच के पास पंचायत भवन भेजा, जहां प्रभारी महिला सरपंच ने रिश्वत रुपये अपने पास रख लिए। इस दौरान टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

Tags

Next Story