RAISEN CRIME NEWS: दो पक्षों में खूनी संघर्ष की वजह से सरपंच प्रतिनिधि और उसके भाई की मौत, 5 घायल

रायसेन : मप्र के रायसेन जिले में दो पक्षों में जमीन विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि खूनी संघर्ष में बदल गया। इस घटना में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गए। तो वही मौके पर ही गोली लगाने की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
उदयपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुचवाड़ा का है मामला
दरअसल, यह पूरा मामला उदयपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुचवाड़ा का है। जहां कुचवाड़ा में पटवारी अजय और सचिव के द्वारा सड़क की नाली की नपती की जा रही थी। अतिक्रमण हटाने पर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया । विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि आरोपी राममूर्ति रघुवंशी ने सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र रघुवंशी उर्फ प्रमोद रघुवंशी और भाई विवेक रघुवंशी को गोली मार दी। जिससे दोनों की मृत्यु हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
पुलिस ने कार्रवाई की शुरू
इस खूनी संघर्ष में दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष के मृतकों और घायलों को देर रात बरेली अस्पताल तो दूसरे पक्ष के घायलों को उदयपुरा अस्पताल भेजा गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS