सरपंच ने गुर्गों के साथ मिलकर की ग्रामीणों की पिटाई, पुलिस ने FIR दर्ज करने से किया इंकार

दमोह। ग्राम पंचायतों में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दमोह जिले के पटेरा जनपद की ग्राम पंचायत गाता कोंडिया में सामने आया, जहां के ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी। ये बात दबंग सरपंच को रास नहीं आई, जिससे नाराज सरपंच ने बीती रात गांव पहुंच कर ग्रामीणों से जमकर मारपीट की। जब इसकी शिकायत ग्रामीणों ने हटा पुलिस थाना में दर्ज करवाई तो पुलिस ने मामला ही दर्ज नहीं किया इसके बाद आज सभी ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे और एक आवेदन एसपी को सौंपकर सुरक्षा की मांग की है।
यह घटना ग्राम पंचायत गाता कोंडिया की है, जहां सरपंच राजेश पटेल पर पहले ही काफी भ्रष्टाचार का आरोप है। इसके अलावा हाल ही में ग्राम पंचायत भवन को सरपंच ने ग्राम से दूर निजी भूमि पर बनवाने का काम शुरू करवा दिया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से की। इस बात से नाराज होकर सरपंच राजेश पटेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीणों पर हमला कर दिया।
इसकी शिकायत करने ग्रामीण थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया। जब पीड़ितों की रिपोर्ट पुलिस ने नहीं लिखी तो यह सभी आज पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गए और उन्हें भी आवेदन सौंपा। रात में हुई इस घटना का ग्रामीणों ने वीडियो भी बना लिया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ग्रामीणों ने एक जुट होकर सरपंच की गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठाई है।
बताया जा रहा है कि इस सरपंच पर आपराधिक प्रवृत्ति से लिप्त होने के कई आरोप हैं इसके साथ ही आरोप है कि दमोह के राय चौराहा पर कुछ माह पूर्व दो युवतियों के अपहरण का प्रयास भी कर चुका है, पुलिस में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज भी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS