सतना : करोड़ों की लूट मामले में आया नया मोड़, 4 किलो सोना बरामद

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में हुई करोड़ो की लूट के मामले में नया मोड़ आया है। बताया जा रहा है कि फरियादी द्वारा की गई FIR में जितने की लूट दर्ज हुई थी, उससे कहीं ज्यादा की संपत्ति बरामद हो चुकी है। खनिज करोबारी ने तीन करोड़ की नगदी और तीन किलो सोने की लूट लिखाई थी लेकिन अब तक चार किलो सोना बरामद हो चुका है। पुलिस का कहना है कि फरियादी ने इनकम टैक्स से बचने के लिए लूट के सामान की जानकारी कम दी थी।
मामला जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र का है, जहां 24 मार्च को करोड़ो की लूट हुई थी। लूट की घटना सतना के जाने माने खनिज करोबारी श्रवण कुमार पाठक के मगरेह गांव स्थित फार्म हाउस में हुई थी। खनिज करोबारी ने तीन करोड़ की नगदी और तीन किलो सोने की लूट लिखाई थी लेकिन अब तक चार किलो सोना बरामद हो चुका है।
सतना की कोलगवां पुलिस ने इंदवार निवासी विटोली नाम की महिला और पल्लू नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दोनों जेल में लूट कांड के मुख्य अभियुक्त के रिश्तेदार हैं, इनके कब्जे से पुलिस ने एक किलो सोना और सात लाख की नगदी बरामद की है जबकि इनके 6 साथी पहले गिरफ्तार हो चुके और जेल में है। उनके कब्जे से 3 किलो सोने की सिल्ली और दो करोड़ पच्चीस लाख की नगदी पहले ही बरामद हो चुकी है और अब एक किलो सोना और 7 लाख रुपये जब्त किए हैं। जबकि फरियादी ने सिर्फ तीन किलो सोने की सिल्ली लूटने की शिकायत की थी।
पुलिस की कार्रवाई के साथ अब खनिज करोबारी का राज खुल चुका है। पहले भी आशंका थी कि लूट की रकम बहुत ज्यादा है। ये रकम इनकम टैक्स से छुपाने बिना सुरक्षा के बीरान फार्म हाउस में छुपाई गई थी। अब इस मामले में न पुलिस कुछ बोल रही न ही खनिज करोबारी। लूट कांड को खनिज करोबारी के नौकर ने अपने साथियों के सात अंजाम दिया था। इसके दो अन्य नामजद साथी अभी भी फरार है, जबकि एक दर्जन ऐसे लोग चिन्हित हो चुके है, जिन्हें लूट की राशि बांटी गई है।
इस मामले में पुलिस की विवेचना अभी भी जारी है। पुलिस अब इस मामले में इनकम टैक्स को भी पत्र लिखकर फरियादी की जांच कराने की बात कह रही है। पुलिस की माने तो फरियादी इनकम टैक्स से बचने के लूट की राशि कम बताई जबकि लगभग अब तक पांच करोड़ की सोने सहित नगदी बरामद हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS