Satna News : भाजपा नेता को हुई एक साल की सजा , जानें क्या है पूरा मामला

सतना । मध्य प्रदेश के सतना से एक मामला सामने आ रहा है । जहां भाजपा नेता को कोर्ट ने एक साल के कारावास की सजा सुनाई है । बताया जा रहा है कि भाजपा नेता के द्वारा सतना आरक्षक से विवाद और मारपीट की गई थी जिस केस में यह सजा सुनाई गई है।
प्रथम श्रेणी कोर्ट के न्यायाधीश के द्वारा इस मामले में आरोपित की गई , भाजपा नेता रत्नाकर चतुर्वेदी पुत्री कमलाकर चतुर्वेदी निवासी मुख्त्यारगंज और चंदन सिंह चौहान पुत्र उदय भान सिंह चौहान मारुति नगर निवासी पर 1000 का जुर्माना और एक साल की सजा सुनाई गई है ।
यह सजा भाजपा नेता को 10 साल पुराने एक मामले में सुनाई गई है । मामला यह था कि पुलिस में आरक्षक पद पर तैनात शेख फैसल खान 17 अक्टूबर 2013 की सुबह 9:30 बजे अपनी ड्यूटी कर रहा था । यह ड्यूटी सर्किट हाउस में लगी थी । तभी वहां पर भाजपा नेता और एक अन्य आरोपी पहुंच गए और जबरदस्ती गेट खोलने का प्रयास करने लगे । जब आरक्षक के द्वारा उन्हें मना किया गया तो उन्होंने उसकी कॉलर पड़ी और गाली गलौज करी साथ में मारपीट कर दी ।
इसके बाद आरक्षक के द्वारा सिटी कोतवाली में दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया गया और पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोप पत्र को अदालत में पेश कर दिया गया। जिसके 10 साल बाद अब न्यायालय में धारा 353 के तहत आरोपियों के अपराध सिद्ध होने पर दोनों को एक साल की सजा और 1000 का जुर्माना तय किया गया है ।
कमलनाथ ने कहा मैं उस जिले से आता हूं जिसकी आदिवासी आबादी आपके जिले से भी अधिक है। आप जाकर इंटरनेट में देखिए छिंदवाड़ा जिले के आदिवासियों की संख्या कितनी है। मुझे गर्व है कि मैंने आदिवासियों के साथ काम करने का मुझे मौका मिला। अपनी युवा अवस्था को याद करते हुए कमलनाथ ने कहा अभी मैं बूढ़ा नहीं जवान हूं। मुझे याद है यह 79 की बात है जब मैं चुनाव लड़ा और जीता मैंने तभी संकल्प लिया कि जब जिले की सड़कें बनवा लूंगा तभी दम लूंगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS