Satna News : सतना मे छात्र को हेड मास्टर ने बुरी तरह पीटा , वीडियो हुआ वायरल

Satna News : सतना मे छात्र को  हेड मास्टर  ने बुरी तरह पीटा , वीडियो हुआ वायरल
X
एक मामला सतना जिले के सोहावल विकासखंड से सामने आया है । जहां पर स्थित माधवगढ़ स्कूल में एक छात्र की हेड मास्टर ने बुरी तरह पिटाई कर डाली है ।

भिंड । मध्य प्रदेश में लगातार मारपीट के मामले बढ़ते जा रहे हैं । ऐसा ही एक मामला सतना जिले के सोहावल विकासखंड से सामने आया है । जहां पर स्थित माधवगढ़ स्कूल में एक छात्र की हेड मास्टर ने बुरी तरह पिटाई कर डाली है । बताया जा रहा है कि हेड मास्टर के द्वारा छात्र की पिटाई इसलिए की गई क्योंकि छात्र के द्वारा साइकिल और बाइकों की हवा निकाल दी गई थी । इस मामले का वीडियो अब इंटरनेट में वायरल हो रहा है । इस मामले को 1 अगस्त का बताया जा रहा है ।

छात्र को हेड मास्टर ने बुरी तरह पीटा

छात्र के द्वारा साइकिल और बाइकों की हवा निकालने के कारण शासकीय माध्यमिक बालक शाला माधवगढ़ में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र को स्कूल के हेड मास्टर राजीव त्रिशला ने बुरी तरह पिटा है । जिसकी वीडियो भी वायरल हो गई है । वीडियो में दिख रहा है कि हेड मास्टर के द्वारा छात्र को थप्पड़ मुक्का और बालों को पकड़कर पूरे स्कूल में घुमाया गया है ।

छात्र अब स्कूल जाने से घबरा रहा है

बताया जा रहा है की छात्रा के द्वारा शरारत के तौर पर इन बाइको और साइकिलों की हवा निकली गई थी । लेकिन हेड मास्टर के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्र को रंगे हाथों पकड़ लिया गया । इसके बाद उन्होंने अपना पूरा गुस्सा छात्र पर निकाल दिया और छात्र को बुरी तरह पीट दिया । इसके बाद छात्र अब स्कूल जाने से घबरा रहा है और स्कूल के अन्य छात्र भी खौफ के माहौल में है ।

Tags

Next Story