सतना : मुजरिमों को पकड़ने पहुंचे पुलिसकर्मी की ट्रैकटर से कुचलकर हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी 4 थानों की पुलिस

सतना : मुजरिमों को पकड़ने पहुंचे पुलिसकर्मी की ट्रैकटर से कुचलकर हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी 4 थानों की पुलिस
X
राजकीय सम्मान के साथ शहीद कांस्टेबल को दी अंतिम विदाई। पढ़िए पूरी खबर-

सतना। कालाबाजारी मामले में कार्यवाही करने गये पुलिस कांस्टेबल की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। इसकी खबर फैलते ही इलाके में सनसनी का माहौल है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। फ़िलहाल आरोपी फरार बताये जा रहे हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुट गई। आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 थानों की पुलिस टीम लगाई गई है।

यह मामला चित्रकूट नयागांव थाना क्षेत्र का है, जहां पथरा गांव में डीजल की कालाबाजारी पकड़ने गए पुलिस कॉन्स्टेबल प्रबल प्रताप सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल मौके पर पहुंचे। पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद कांस्टेबल को अंतिम विदाई दी गई।

जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल प्रबल प्रताप सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग डीजल की कालाबाजारी कर रहे हैं। प्रबल प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इस घटना में उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पूर्व में यह आभास हो रहा था कि सड़क हादसे में उनकी जान गई है। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तब ग्रामीणों ने पूरी घटना बताई। शहीद हुए कांसटेबल प्रबल प्रताप सिंह मूलतः उत्तर प्रदेश रायबरेली जिले के बन्ना मऊगांव के रहने वाले थे। प्रबल साल 2014 में रतलाम में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। उनकी चित्रकूट के नयागांव थाना में पिछले 3 साल से तैनाती थी। पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Tags

Next Story