satna rape case : नाबालिग से हैवानियत पर शिवराज का सख्त ऐलान अपराधी बचेंगे नहीं, मिलेगी कठोर सजा

satna rape case : नाबालिग से हैवानियत पर शिवराज का सख्त ऐलान अपराधी बचेंगे नहीं, मिलेगी कठोर सजा
X
satna rape case : सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर मैहर के निकट स्थित एक गांव में नाबालिग लड़की को पहाड़ी पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।

satna rape case: मध्य प्रदेश के सतना (satna) जिले में एक नाबालिग लड़की (baby girl) के साथ सामूहिक दुष्कर्म (rape) का मामला (case) सामने आया है जिला मुख्यालय (head quarters) से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर मैहर के निकट स्थित एक गांव में नाबालिग लड़की को पहाड़ी पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद दरिंदों ने नाजुक अंग में लकड़ी डाल दी।

मुख्यमंत्री शिवराजन ने इस दरिंदगी की जानकारी सामने आने के बाद कहा है कि अपराधी बचना नहीं चाहिए, कठोर सजा मिलनी चाहिए। शिवराज ने अपने ट्वीट में कहा है कि मैहर में बेटी के साथ दुष्कर्म की जानकारी मिली है, मन पीड़ा से भरा हुआ है, व्यथित हूं। मैंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए।

हालत बनी है गंभीर

शिवराज ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है । प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बेटी के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए । कोई भी अपराधी बचेगा नहीं, कठोरतम् कार्रवाई की जाएगी।

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता ने बताया कि बच्ची से बात की गई है। बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों को गिरफ्तार को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची के परिजनों ने ही पुलिस को सूचना देते हुए बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।

Tags

Next Story