आदिवासी महिला के साथ मारपीट और धक्कामुक्की, राशन दुकान में दुकानदार ने की वारदात

X
By - Vinod Dongre |24 March 2021 5:07 PM IST
मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले में एक आदिवासी महिला (Tribal woman) के साथ राशन दुकानदार (Ration Shopkeeper) के द्वारा बदतमीजी, धक्कामुक्की और मारपीट किए जाने की घटना हुई है। आरोप है कि आरोपी ने यह वारदात (Crime) तब की, जब महिला राशन खरीदी करने के उसके पास गई थी। पढ़िए पूरी खबर-
डबरा (ग्वालियर)। राशन लेने दुकान पहुंची आदिवासी महिला के साथ दुकानदार ने ही बदतमीजी (Misbehave) की। आरोप है कि दुकानदार ने महिला के साथ धक्कामुक्की और मारपीट भी की है। पीड़ित इस पूरे मामले को लेकर थाना (Thana) पहुंच गई है।
घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि सिटी कोतवाली (City Kotwali) थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 सूर्या नगर (SuryaNagar) निवासी एक महिला आज राशन लेने राशन दुकान पहुंची थी। आरोप के मुताबिक, इसी दौरान राशन दुकानदार ने महिला के साथ दुर्व्यहार करते हुए धक्कामुक्की और मारपीट की है। पीड़ित महिला थाने जाकर आरोपी दुकानदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की है।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS