Satna's son martyred in Ladakh news: लद्दाख में सतना का सपूत शहीद, जिले में शोक की लहर

Satnas son martyred in Ladakh news: लद्दाख में सतना का सपूत शहीद, जिले में शोक की लहर
X
लद्दाख में ड्यूटी के दौरान सतना का एक वीर सपूत शहीद हो गया। करीब 6 दिन पहले सेना का ALS वाहन सड़क से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरा था। जिसमें सेना के 10 जवान सवार थे और 9 जवान शाहिद हुए थे। इस सड़क हादसे में सतना जिले के करही कला निवासी विवेक पांडे घायल हुए थे जिनका इलाज जारी था। जहां इलाज के दौरान शहीद हो गए।

लद्दाख में सतना का सपूत शहीद, जिले में शोक की लहर

छह दिन पहले सेना का एएलएस वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा था

एडिट संजीत धुर्वे

सतना। लद्दाख में ड्यूटी के दौरान सतना का एक वीर सपूत शहीद हो गया। करीब 6 दिन पहले सेना का ALS वाहन सड़क से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरा था। जिसमें सेना के 10 जवान सवार थे और 9 जवान शाहिद हुए थे। इस सड़क हादसे में सतना जिले के करही कला निवासी विवेक पांडे घायल हुए थे जिनका इलाज जारी था। जहां इलाज के दौरान शहीद हो गए।

कल होगा अंतिम संस्कार

इलाज के दौरान वे सतना जिले के करही कला का लाल विवेक पांडे शहीद हो गया।शहीद विवेक का पार्थिव शरीर शुक्रवार की देर शाम गांव पहुंचने का अनुमान है। जहां शनिवार को उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। विवेक सात साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे। वह सिपाही के पद पर तैनात थे।

दिल्ली में चल रहा था इलाज

आपको बता दें कि 19 अगस्त शनिवार को सेना के ALS वाहन का काफिला जा रहा था। लद्दाख के क्यारी से 7 किलोमीटर पहले सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा। वाहन में 10 जवान सवार थे। इस घटना में 9 लोग घटना स्थल पर ही शहीद हो गए। रेस्क्यू करके एक जवान विवेक पांडे को निकल गया जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा था।

पिता पुजारी, बड़ा भाई किसान

शहीद जवान विवेक पांडे के परिवार के लोगों को सूचना मिलते ही वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। शहीद विवेक पांडे के परिवार में मां, पिता और बड़े भाई हैं। पिता राम लखन पांडे कर्नाटक में पुजारी का काम करते हैं। जबकि उनके बड़े भाई आशीष पांडे गांव में ही खेती-बाड़ी का काम देखते हैं।

Tags

Next Story