bhopal bharatbhavan news : सावन के लाेकगायनों की होंंगी शानदार प्रस्तुतियॉं, कजरी-झूला गायन महोत्सव का आयोजन

bhopal bharatbhavan news :  सावन के लाेकगायनों की होंंगी शानदार प्रस्तुतियॉं, कजरी-झूला गायन महोत्सव का आयोजन
X
राजधानी में 3 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रदेशभर से आये कलाकारों द्वारा शानदार प्रसतुितयां दी जायेंगी। आयोजित कार्यक्रमों में शहरवासियों को विभिन्न कलाओं की प्रस्तुतियॉं देखने को मिलेंगी। इन कार्यक्रमों को लेकर समय तय कर दिया गया है। अलग-अलग बोली, भाषाओं में गायनों की प्रस्तुियों का आनंद दर्शक और श्राेतागण ले सकेंगे।

भोपाल। राजधानी (capital) में 3 दिवसीय सांस्कृतिक (cultural program) कार्यक्रमों का भव्य आयोजन (organize) किया जायेगा। जिसमें प्रदेशभर (state) से आये कलाकारों (artist) द्वारा शानदार प्रसतुितयां दी जायेंगी। आयोजित कार्यक्रमों में शहरवासियों को विभिन्न कलाओं की प्रस्तुतियॉं देखने को मिलेंगी। इन कार्यक्रमों को लेकर समय तय कर दिया गया है। अलग-अलग बोली, भाषाओं में गायनों की प्रस्तुियों का आनंद दर्शक और श्राेतागण ले सकेंगे।

शहर के भारत भवन में सावन के पवित्र महीने में इन लोककलाओं को देखने का अवसर मिल रहा है। 21 से 23 जुलाई तक कजरी-झूला गायन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां दी जायेंगी।

विशेष प्रथाओं का होगा बखान

3 दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम में सावन महीने में महिला और पुरूषों द्वारा भगवान शिव को याद करते हुए मनाये जाने वाले पर्वों और विशेष दिनों पर होने वाले पूजन,घरों में बनने वाले कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों, झूले पर बैठ कर गाये जाने वाले सावन के गीत सहित अन्य विशेष प्रथाओं पर व्याख्या के साथ गायनों की प्रस्तुतियां दी जायेंगी।

कजरी-झूला गायन की प्रस्तुतियॉं देने के लिए लोकगायिका शीला त्रिपाठी और साथी कलाकारों, फूलसिंह मांडरे, मणिमाला सिंह, उर्मिला पांडे, मधुमिता नकवी, शशिकुमार पांडे, चंदन तिवारी एवं साथी कलाकारों द्वारा अलग-अलग दिनों पर तय समयानुसार प्रतुतियॉं दी जायेगी। भारत भवन के कार्यक्रम इंचार्ज द्वारा इस संबंध में जानकारी साझा की गई है।



Tags

Next Story