किल्लत: दो दिन तक सात लाख की आबादी को नहीं होगी पानी की सप्लाई

किल्लत: दो दिन तक सात लाख की आबादी को नहीं होगी पानी की सप्लाई
X
दो दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं, मंदाकिनी चौराहा और नयापुरा के पास लीकेज, सात लाख की आबादी परेशान होगी

भोपाल। लीकेज सुधार के चलते राजधानी में दो दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी। निगम के जलशाखा के अधिकारियों का कहना है कि, कोलार की मैनलाइन ग्रेविटी लाइन में रविवार को मंदाकिनी चौराहा और नयापुरा के पास लीकेज हो गया है। ऐसे में इन लीकेजों को सुधारने के लिए मैनलाइन को बंद किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि, सुधारकार्य के चलते 15 और 16 फरवरी को पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी। ऐसे में राजधानी में पानी को लेकर सात लाख की आबादी दो दिनों तक परेशान होगी। हांलाकि निगम प्रशासन का कहना है कि, जिन स्थानों पर पानी की सप्लाई नहीं होगी, वहां पर टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाएगी।

मंगलवार को इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी: नारियलखेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी क्षेत्र, काजी केम्प, शाहजहाँनाबाद, पिंजोमल टैंक, टीला जमालपुरा, बाल बिहार, पुतलीघर, इब्राहिमगंज, चांदबड, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, जनता क्वार्टर, सांईबाबा नगर, ई-6 एवं ई-7 अरेरा कालोनी, पी.एन.टी. कालोनी, जवाहर चैक, गुलमोहर, पारस सिटी, नूर महल, इमामीगेट, पीरगेट, अशोक कालोनी

बुधवार को इन क्षेत्रों में नहीं होगी सप्लाई: अरेरा कालोनी (ई-1 से ई-5), रेल्वे कालोनी हबीबगंज, 1100 क्वार्ट्स, जनता क्वार्टर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटीनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, चांदबड, निशातपुरा, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, स्टेशन बजरिया, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेंट, साउथ टी.टी. नगर, 228 क्वार्ट्स, अम्बेड़कर नगर, सरस्वती नगर, 25वी बटालियन, गीतांजलि काम्पलेक्स, संजय काम्पलेक्स, शाहपुरा ए, बी, सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन गौरागांव, बिशनखेडी, सेवनिया गौड़, शाहपुरा छावनी, बुधवारा, नदीम रोड, लखेरापुरा।

Tags

Next Story