जब स्कूली बच्चों ने रोका मामा शिवराज का काफिला तो सीएम ने पूछ लिया ये सवाल- देखें वीडियो

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) बुधवार को गोर जिला टीकमगढ़ पहुंचे। यहां से निवाड़ी विस क्षेत्र के अंतर्गत शिवराजपुर पहुंचकर उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां पहुंचने से पहले रास्ते मे स्कूली बच्चों (school students) ने सीएम (cm) का काफिला रुकवा दिया।
शिवराजपुर में चुनावी रैली के दौरान मामा का भांजे भांजियों के साथ संवाद हुआ। इससे पहले बीच रास्ते मे स्कूली बच्चो ने मामा मुख्यमंत्री का काफिला रुकवाया । कोई खास वजह नहीं, वे सीएम से मिलना चाहते थे। सीएम शिवराज ने हाई स्कूल के बच्चों को देखा तो वे भी तुरंत काफिला रुकवा कर उनके पास पहुँच गए और बच्चों के साथ गपशप की, संवाद किया ।
कांग्रेस को डुबोने में लगे राहुल
निवाड़ी विस क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब में कांग्रेस के ताजा घटना क्रम पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब राहुल गांधी भैया कांग्रेस को डुबाने में लगे हैं। अच्छी बनी बनाई पंजाब की सरकार निपटा दी।अच्छे खासे अमरिंदर बने हुए थे,सिद्धू के चक्कर में अमरिंदर को हटाया, और फिर सिद्धू भी भाग गए। अब राहुल गांधी के होते हुए हमें कुछ करने की जरूरत ही नहीं है। वही निपटाने मे लगे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS