awareness message : स्कूली छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर नागरिकों तक पहुचाया जागरूकता संदेश..

दमोह: मप्र में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है जिसको लेकर निर्वाचन आयोग मतदाताओं को मतदान के प्रति रिझाने के लिए तरह तरह के जतन किए जा रही है, इसी क्रम में दमोह जिले के तहसील ग्राउंड में नागरिक जागरूकता अभियान के तहत स्कूल शिक्षा विभाग ने समस्त विद्यालयो में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को इकठ्ठा कर विशाल मानव श्रृंखला बनाई जिसमें विभिन्न विद्यालयों के एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
आसमान से दिखाई पड़ता है भारत का नक्शा....
जिला प्रशासन और स्कूली छात्र/छात्रों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए भारत देश के नक्शा का आकार लेते हुए मानव श्रृंखला बना ली.जिसके बाहर की ओर गोल अशोक चक्र की आकृति के समान विशाल गोल चक्र की मानव श्रृंखला का निर्माण कर अंग्रेजी के अक्षर SVEEP एवं DAMOH को प्रदर्शित करने वाली यह मानव श्रृंखला अब तक कि अनोखी पहल है जो नागरिकों को मतदान का ही नहीं बल्कि देश के नक्शे के जरिए उनमें जागरूकता पैदा करने का काम कर रही है.
इस जागरूकता सन्देश को जन जन तक पहुचने का दायित्व निभा रहे जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी अर्पित वर्मा की इस पहल की सभी ने सराहना की. इस मानव श्रृंखला का उद्देश्य नागरिकों में ही नहीं बल्कि स्कूली बच्चों में भी मतदान के प्रति जागरूकता लाना और अपने वोट के जरिए अपनी सरकार बनाने के लिए जागरूक करना है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS