पांच दिन बंद रहेंगे नर्सरी से आठवीं तक स्कूल

पांच दिन बंद रहेंगे नर्सरी से आठवीं तक स्कूल
X
राजधानी में तापमान में लगातार हो रही गिरावट और शीतलहर को देखते हुए 6 जनवरी शुक्रवार से मंगलवार 10 जनवरी तक सरकारी और प्राइवेट स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया है। जिसके तहत कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों की शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार की छुट्टी रहेगी।

शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर ने दिए आदेश

भोपाल। राजधानी में तापमान में लगातार हो रही गिरावट और शीतलहर को देखते हुए 6 जनवरी शुक्रवार से मंगलवार 10 जनवरी तक सरकारी और प्राइवेट स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया है। जिसके तहत कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों की शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार की छुट्टी रहेगी। जबकि रविवार को अवकाश रहता है। कक्षा 9वीं से कक्षाएं अपने तय समय पर ही लगेंगी। इसके साथ शिक्षक सहित स्कूल के अन्य कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहेंगे।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जारी आदेश जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल और सभी बोर्ड से जुड़े स्कूलों में लागू रहेगा।

Tags

Next Story