महापौर के एक टिकट के लिए अड़े सिंधिया, सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री शिवराज से मिले, फिर हुए बैठक में शामिल

महापौर के एक टिकट के लिए अड़े सिंधिया, सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री शिवराज से मिले, फिर हुए बैठक में शामिल
X
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने एक समर्थक को महापौर का टिकट दिलाने में पसीना आ रहा है। हालांकि वे इस टिकट के लिए अड़ गए हैं। इसीलिए आज पहले सीएम हाउस पहुंच कर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और इसके बाद प्रत्याशी चयन के संदर्भ में भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल हुए।

भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने एक समर्थक को महापौर का टिकट दिलाने में पसीना आ रहा है। हालांकि वे इस टिकट के लिए अड़ गए हैं। इसीलिए आज पहले सीएम हाउस पहुंच कर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और इसके बाद प्रत्याशी चयन के संदर्भ में भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल हुए।

भाजपा में जारी है उठापटक

सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं। उनके साथ समर्थक भी बड़ी तादाद में भाजपा में आए हैं। कांग्रेस में रहते चंबल-ग्वालियर अंचल के अधिकांश टिकट सिंधिया तय करते थे। पर अब हालात बदले हुए हैं। कांग्रेस 15 महापौर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है जबकि भाजपा में उठापटक जारी है। हर रोज बैठक हो रही हैं लेकिन प्रत्याशियों के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है। आज भी भाजपा कार्यालय में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ बैठक में सिंधिया शामिल हैं। डेढ़ घंटे चली बैठक में महापौर उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन किया गया। खबर है कि सिंधिया अपने एक समर्थक को टिकट दिलाने पर अड़े हुए हैं।

Tags

Next Story