सिंधिया बोले- "टाइगर अभी जिंदा है", कमलनाथ और दिग्विजय को दिया जवाब

भोपाल। मंत्रिमंडल के विस्तार और शपथ ग्रहण समरोह के बाद राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है। उपचुनाव में कांग्रेस नेताओं के दावे और खुद के ऊपर लगाए आरोपों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है, कांग्रेस और दिग्विजय सिंह को मेरा एक ही जवाब है- "टाइगर अभी जिंदा है"
इसके अलावा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि-'यह मंत्री पद एक तोहफा नहीं है यह मंत्री पद एक जिम्मेदारी है। आज जो लोग मंत्री बने हैं वह मंत्री कम जनसेवक ज्यादा भाव से काम करें। पिछले 15 महीनों की सरकार ने जो अन्याय किया हमारे साथ, भ्रष्टाचार किया उसकी पूर्ण रूप से मलमपट्टी न्याय और पूर्ण रूप से प्रगति का रास्ता लेकर चलना होगा।'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि- 'हमें काबिल लोगों को आगे करना है, बहुत विश्लेषण होता है सभी का समावेश हुआ है, सभी जनसेवकों का समावेश हुआ है, सभी लोगों को उचित स्थान दिया गया है। नए चेहरे भी हैं पुरानी चेहरे भी हैं क्षेत्रीय और सामाजिक चेहरें भी हैं, सभी का समावेश किया गया है।'
अब जो निर्णय ले लिया गया है मुझे विश्वास है हम सब लोग सारे के सारे एक साथ मिलकर काम करेंगे। हर निर्णय में कोई ना कोई रह जाता है, दुख भी होता है स्वाभाविक भी है। यह भावना जरूर उत्पन्न होती है पर भारतीय जनता पार्टी में सभी के साथ न्याय किया जाएगा।
सिंधिया ने आगे कहा कि- 'मेरी चर्चा हुई है प्रधानमंत्री जी से नड्डा जी से अमित शाह जी से शिवराज जी से चारों की यही भावना है। कांग्रेस को मैं पूर्ण रुप से जवाब दूंगा पर अभी कमलनाथ जी को दिग्विजय सिंह जी को इतना ही कहना चाहता हूं कि- 'टाइगर अभी जिंदा है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS