Anshu Raghuwanshi left BJP : सिंधिया समर्थकों का नही रुक रहा भाजपा से पलायन , अब पूर्व विधायक की बेटी ने छोड़ी भाजपा

Anshu Raghuwanshi left BJP :  सिंधिया समर्थकों का नही रुक रहा भाजपा से पलायन , अब पूर्व विधायक की बेटी ने छोड़ी भाजपा
X
एक और सिंधिया समर्थक अंशु रघुवंशी ( anshu raghuwanshi ) के द्वारा भाजपा छोड़ दी गई है और खबर है कि वह आज वह पीसीसी चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन करने वाली है ।

गुना । मध्य प्रदेश ( mp news ) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( mp election ) होने हैं । इसको लेकर एक तरफ जहां दोनों ही प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा तैयारी में जुटे हैं तो दूसरी तरफ नेताओं का भी दल बदल जारी है । इस दल बदल में सबसे ज्यादा सिंधिया ( scindia ) समर्थक नेता भाजपा छोड़ के कांग्रेस में जा रहे हैं ।

इस क्रम में अब एक और सिंधिया समर्थक अंशु रघुवंशी ( anshu raghuwanshi ) के द्वारा भाजपा छोड़ दी गई है और खबर है कि वह आज वह पीसीसी चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन करने वाली है ।

दोबारा कांग्रेस में कर रही वापसी

दरअसल पूर्व विधायक स्वर्गीय देवेंद्र सिंह रघुवंशी की पुत्री अंशु रघुवंशी 2020 में केंद्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में ही कांग्रेस से भाजपा में गई थी । लेकिन अब वह दोबारा कांग्रेस में वापसी कर रही है इसके लिए उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष गुना को पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी में जिस उद्देश्य के साथ हम कार्य कर रहे थे। वह पूर्ण नही हो रहा है एवं मूल कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है व भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर है और हम अपने ही कार्यकर्ताओं के कार्य नही करवा पा रहें हैं जब हम अपने ही कार्यकर्ताओं के कार्य नही करवा पा रहे हैं तो हमें ऐसी पार्टी में रहने का कोई उद्येश्य बिलकुल भी नही रह जाता है। बड़े दुःखी मन से भारतीय जनता पार्टी के समस्त सदस्यता से त्याग पत्र देते हैं। क्योंकि हमेशा हमने हमारे पिता स्व. श्री देवेन्द्र सिंह जी रघुवंशी (पूर्व विधायक) जी के पग चिन्हों पर चलकर जन सेवा को ही अपना लक्ष्य बनाया है उन सभी हजारों कार्यकर्ताओं के साथ हम अपना त्याग पत्र दे रहे हैं ।



Tags

Next Story