भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे सिंधिया समर्थकों ने खोला सांसद केपी यादव के खिलाफ मोर्चा

भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे सिंधिया समर्थकों ने खोला सांसद केपी यादव के खिलाफ मोर्चा
X
गुना (Guna) जिले से भाजपा (Bjp) के अनेक कार्यकर्ता शनिवार दोपहर को भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य (Jyotiraditya scindhiya) सिंधिया समर्थक बताए जा रहे इन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के सांसद (member of parliament) केपी यादव की शिकायत (complent) संगठन से की है। जिसमें सांसद यादव पर गुंडागर्दी और जमीनों के.......

भोपाल। गुना (Guna) जिले से भाजपा (Bjp) के अनेक कार्यकर्ता शनिवार दोपहर को भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य (Jyotiraditya scindhiya) सिंधिया समर्थक बताए जा रहे इन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के सांसद (member of parliament) केपी यादव की शिकायत (complent) संगठन से की है। जिसमें सांसद यादव पर गुंडागर्दी और जमीनों के हड़पने के आरोप भी लगाए गए हैं। सिंधिया समर्थकों द्वारा सांसद यादव की इस शिकायत को पिछले दिनों सांसद द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा काे पत्र लिखकर की गई शिकायत से जोड़कर देखा जा रहा है।

गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से सांसद रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मौजूदा सांसद केपी यादव के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कभी सिंधिया के निकटतम सहयोगी रहे केपी यादव ने पिछले दिनों पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सिंधिया समर्थकों के खिलाफ पत्र लिखकर पार्टी कार्यक्रमों में सांसद यादव की उपेक्षा किए जाने, होर्डिंग - पोस्टर में उनका नाम न दिए जाने, उद्घाटन-शिलान्यास पट्टिकाओं में सांसद यादव के नाम का उल्लेख न किए जाने सहित सिंधिया समर्थकों द्वारा पार्टी की विचारधारा का पालन न करते हुए मनमाने तरीके से काम किए जाने की समस्या से अवगत कराया था। इसके जवाब में शनिवार को सिंधिया समर्थकों ने गुना सांसद केपी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सांसद यादव के खिलाफ राघौगढ़ क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता गुंडागर्दी करने का आरोप भी लगा रहे हैं। किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रेमशंकर वर्मा अपने समर्थकों के साथ भोपाल में पार्टी प्रदेश कार्यालय में उनके खिलाफ शपथ पत्र सौंपने पहुंचे।

सांसद पर रिश्तेदारों काे संरक्षण देने का आरोप -

किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रेमशंकर वर्मा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने मीडिया से चर्चा में सांसद केपी यादव के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वर्मा ने कहा कि सांसद केपी यादव के रिश्तेदार के खेत में उन्होंने फसल लगाई थी लेकिन पांच लाख की फसल नहीं दी। खेत में जहां उसने अपने रहने के लिए मकान बनाया था, उस पर कब्जा करा दिया। वर्मा ने आरोप लगाया कि अब सांसद केपी यादव के साथियों गोपाल पटवा, प्रकाश मीणा, तख्तसिंह मीणा ने मिलकर बीनागंज में भांजी की शादी के दौरान उन पर फरसे और लाठियों से हमला कर दिया। मगर पुलिस ने सांसद के दबाव में गोपाल पटवा का नाम आरोपियों में नहीं जोड़़ा।

दिग्विजय के करीबी होने का आरोप -

वर्मा ने कहा कि वे बीस साल से पार्टी में काम कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस से आए केपी यादव और उनके समर्थक नेता मुझे अपमानित कर रहे हैं। वर्मा ने यादव के समर्थक गोपाल, प्रकाश, तख्तसिंह को पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह का करीबी बताते हुए कहा कि ये राघौगढ़ में भाजपा को हरवाते रहे हैं। वर्मा ने कहा कि वे सांसद केपी यादव के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को शपथ पत्र के साथ शिकायत करेंगे।






Tags

Next Story