राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच सिंधिया का ट्वीट-'पायलट को साइड लाइन किए जाने पर हूँ दुखी'

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच सिंधिया का ट्वीट-पायलट को साइड लाइन किए जाने पर हूँ दुखी
X
सिंधिया ने इसके लिए उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताया जिम्मेदार। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार फिर संकट में घिरती नजर आ रही है। इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि क्या कांग्रेस के असंतुष्ट गुट के साथ मिलकर भाजपा मध्य प्रदेश और कर्नाटक की कहानी राजस्थान में भी दोहरा सकती है। इसी बीच मध्यप्रदेश की राजनीति में सियासी बवाल मचाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है कि- "दुख होता है सचिन पायलट को इस तरह से साइड लाइन किए जाने पर"

ट्वीट में इसके लिए उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि- 'कांग्रेस में हमेशा प्रतिभा और क्षमता को पीछे किया जाता है'

बता दें सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर अपनी सरकार गिराने की कोशिशों का आरोप लगाया है। विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए कांग्रेस विधायकों को 25 करोड़ रुपए देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन, इसके तुरंत बाद उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की नाराजगी और समर्थक विधायकों के साथ सोनिया गांधी से मुलाकात की भी खबर आ गई। इन सभी घटनाक्रम से साफ है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर खतरे के बादल हैं और वहां भी मध्यप्रदेश जैसे हालात निर्मित हो सकते हैं।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने युवा चेहरों यानी मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य और राजस्थान में सचिन पायलट को चेहरा बनाया था। लेकिन, कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद दोनों युवा नेताओं की उपेक्षा और नाराजगी की खबरें आती रही हैं।

Tags

Next Story