स्कार्पियो ने मारी बाइक को टक्कर, पति-पत्नी समेत बच्चे की मौत, 2 घायल

स्कार्पियो ने मारी बाइक को टक्कर, पति-पत्नी समेत बच्चे की मौत, 2 घायल
X
अछरोनी से पिछोर आते समय सामने से स्कार्पियो ने मारी टक्कर। पढ़िए पूरी खबर-

शिवपुरी। तेज रफ़्तार कार ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में मासूम सहित माता-पिता की मौके पर ही मौत हो गई और 2 मासूम घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घटना शिवपुरी जिले के पिछोर थाने अंतर्गत ग्राम पंचायत गजोरा की है, जहां तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो के मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारी। बताया जा रहा है कि अछरोनी से पिछोर आते समय सामने से स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में बालकिशन केवट, पत्नी वैजयंती केवट और बेटे बल्लू केवट की मौत हो गई है।

मोटरसाइकिल पर 3 बच्चे और पति पत्नी बैठे हुए थे जिसमें मौके पर पति पत्नी और उसकी एक बेटे की मौके ही मौत हो गई और दो बच्चों की हालत गंभीर है, उन्हें चिकित्सालय जिला शिवपुरी के लिए रेफर कर दिया गया है।

Tags

Next Story