JHABUA SDM ARREST: छात्रावास में लड़कियों से साथ छेड़खानी के आरोप में झाबुआ SDM गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

JHABUA SDM ARREST: छात्रावास में लड़कियों से साथ छेड़खानी के आरोप में झाबुआ SDM गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
X
झाबुआ SDM सुनिल कुमार झा पर बच्चियों से साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में मंगलवार को पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सुनिल कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है । बता दें कि SDM सुनिल कुमार झा रविवार को जिला मुख्यालय के एक छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आदिवासी बालिकाओं से बातचीत करते हुए उन्हें गलत तरीके से छुआ साथ ही गंदी गंदी बाते करने लगे।

झाबुआ : मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां झाबुआ SDM सुनिल कुमार झा पर बच्चियों से साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में मंगलवार को पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सुनिल कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है । बता दें कि SDM सुनिल कुमार झा रविवार को जिला मुख्यालय के एक छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आदिवासी बालिकाओं से बातचीत करते हुए उन्हें गलत तरीके से छुआ साथ ही गंदी गंदी बाते करने लगे। मामले की जानकारी लगते ही इंदौर कमिश्नर पवन शर्मा ने सुनिल कुमार झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

नाबालिक बच्चियों के साथ गंदी गंदी बात कर लगाया हाथ

बता दें कि पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में बच्चियों ने एसडीएम सुनील झा पर आपत्तिजनक हरकतें करने के आरोप लगाए है. इनमें कमर में हाथ डालने, बालों को सूंघकर सवाल करने, सिर पर किस करने, पीरियड्स और पैड्स के बारे में गलत निजी सवाल करने और जबरदस्ती गले लगाने जैसे आरोप लगाए गए हैं। ऐसी कई अश्लील हरकतें इन लड़कियों के साथ सुनील झा ने की,जिसकी वजह से आरोपी सुनिल कुमार झा एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी कर लिया गया है। फ़िलहाल पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है।

केके मिश्रा ने ट्वीट कर सीएम पर साधा निशाना

तो वही इस मामले के सामने आने के बाद सियासत भी शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस मामले में कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आदिवासी भाई-बहनों पर भाजपाइयों द्वारा किए जा रहे भीषणतम अत्याचारों की दूसरी कड़ी में प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल! अलीराजपुर SDM ने भी की अब लाडली बिटिया अभद्र हरकत....! हे प्रभु क्या हो रहा है 'शवराज में'.'

Tags

Next Story