अवैध खनन पर वन विभाग की कार्रवाई, जान हथेली पर रखकर SDO ने माफियाओं को पकड़ा

अवैध खनन पर वन विभाग की कार्रवाई, जान हथेली पर रखकर SDO ने माफियाओं को पकड़ा
X
एसडीओ की ताबड़तोड़ कार्यवाही में 7 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, माफियाओं मे दहशत का माहौल। पढ़िए पूरी खबर-

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ शुरू हो गई है। एसडीओ ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 7 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के बाद से माफियाओं मे दहशत का माहौल है। खनन माफिया द्वारा फायरिंग करने के बावजूद एसडीओ ने जान की परवाह किये बिना कार्यवाही को अंजाम दिया और ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर लिया।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करने के लिए टीम गठित की गई थी। जिसमें प्रशासन के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी थी लेकिन अवैध उत्खनन पर अंकुश लगा पाना अधिकारियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गयी। काफी दिनों से अपनी जान हथेली पर रखकर दिन रात मेहनत करने वाली वन विभाग की एसडीओ श्रध्दा पांढरे ने वो कर दिखाया है जो अभी तक किसी भी बड़े से बड़े अधिकारी ने नहीं कर दिखाया है। अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया है, जिसमें अभी तक लाखों रुपए का माल जब्त कर राजसात की कार्यवाही की गई है। जिससे सरकार को राजस्व मिल सके।

एसडीओ के ऊपर माफ़ियाओं के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। वन विभाग की एसडीओ श्रध्दा पांढरे ने आज सुबह अपनी टीम के साथ कैलारस में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थर और एक अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के खिलाफ राजसात की कार्यवाही की है। तभी कैलारस से वापस मुरैना आते समय जौरा के पास अवैध उत्खनन करके बिना रॉयल्टी के ले जा रहे दो ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थरों को चालक सहित गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए थाने में सुपुर्द कर दिए हैं। इसके साथ ही मुरैना के आरटीओ बैरियर के पास आगे डम्फर लगाकर अवैध रेत से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। सूचना मिलते ही मौके पर सीएसपी और सिविल लाइन टीआई सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर वन डिपो में राजसात की कार्यवाही के लिए रखवा दिए है।

Tags

Next Story