एसडीओ श्रद्धा पांढरे को मिली सुरक्षा, SI और ASI सहित 4 कॉन्स्टेबल होंगे साथ

एसडीओ श्रद्धा पांढरे को मिली सुरक्षा, SI और ASI सहित 4 कॉन्स्टेबल होंगे साथ
X
माफियाओं के खिलाफ कार्रवाही कर रही एसडीओ श्रद्धा पांढरे को पुलिस अधिक्षक द्वारा सुरक्षा मिली है। उनकी सुरक्षा के लिए एक SI और एक ASI सहित 4 कॉन्स्टेबल हर वक्त उनके साथ रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने खुद पत्र लिखकर मामले में एसडीओ की मदद की बात कही है।

मुरैना। माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कर रही एसडीओ (SDO) श्रद्धा पांढरे पर लगातार हमले की खबर आ रही थी। जिसके बाद एसडीओ श्रद्धा पांढरे को पुलिस अधिक्षक द्वारा सुरक्षा मिली है। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने खुद पत्र लिखकर एसडीओ से कहा कि मामले में हर थाना आपकी मदद करेगा। एसडीओ की सुरक्षा के लिए एक SI और एक ASI सहित 4 कॉन्स्टेबल हर वक्त उनके साथ रहेंगे।

बता दें चम्बल अभ्यारण की एसडीओ श्रद्धा पांढरे द्वारा अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही हैं। जिससे बौखलाकर माफियाओं द्वारा एसडीओ पर लगातार हमला किए जा रहे थें। बीते दो माह में रेत माफिया एसडीओ पर 9 बार हमला कर चुके हैं। एसडीओ ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की, जिसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। हालांकि कुछ आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही हैं।

Tags

Next Story