मप्र विधानसभा का आज दूसरा दिन ,सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट

मप्र विधानसभा का आज दूसरा दिन ,सरकार  पेश करेगी अनुपूरक बजट
X
मध्यप्रदेश विधानसभा के वर्तमान कार्यकाल के अंतिम मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। आज भी सदन में हंगामा होने के आसार है। इस बीच आज ही विधानसभा में सरकार को अनुपूरक बजट पेश करना है ।

मध्यप्रदेश विधानसभा के वर्तमान कार्यकाल के अंतिम मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। आज भी सदन में हंगामा होने के आसार है। इस बीच आज ही विधानसभा में सरकार को अनुपूरक बजट पेश करना है । यह बजट 2023-24 वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट होगा। अनुपूरक बजट करीब 25 हजार करोड का हो सकता है। जिसमें लाडली बहना योजना, छात्रों को स्कूटी देने जैसे तमाम योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान किया गया है।

आ सकता है स्थगन प्रस्ताव

इसके अलावा आज सदन में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने के लिए सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद विज्ञापन का प्रतिषेध, व्यापार व वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन संशोधन विधेयक पर चर्चा को होना है । इस चर्चा के लिए 30 मिनट निर्धारित किए गए है। साथ ही विधेयक के पास होने के बाद अनुमति के लिए राज्यपाल मंगू भाई पटेल को भेजा जाएगा। इसके अलावा आदिवासी अत्याचारों पर चर्चा के लिए विपक्ष स्थगन प्रस्ताव ला सकता है।

अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा

विधानसभा में आज अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इस बार सप्लीमेंट्री बजट करीब 25 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है। जिसमें लाड़ली बहना योजना, छात्रों को स्कूटी देने जैसी तमाम योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 12 जुलाई को अनुपूरक बजट सदन में पेश करेंगे।

Tags

Next Story