मई तक मिल सकती है मप्र को दूसरी वंदे भारत ट्रेन , जानिए किस तरह प्रारंभ हो गई तैयारी

भोपाल। प्रदेश को दूसरी वंदे भारत ट्रेन इंदौर से जबलपुर के बीच अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह में मिल सकती है। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर हाल्ट लेकर चलेगी। रेलवे प्रशासन इसकी तैयारियां कर रहा है। ट्रेन संचालन को लेकर पमरे जोन के लगभग 20 लोको पायलट, 42 मैकेनिकल कर्मचारी व बिजली विभाग के 12 कर्मचारियों ने ट्रेन के संचालन, रखरखाव व बिजली संबंधी समस्याएं दूर करने का प्रशिक्षण गाजियाबाद जोनल ट्रेनिंग सेंटर आईसीएफ चैन्नई व दिल्ली शकूर बस्ती में दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वंदे भारत ट्रेन शुरू होती है,तो यह मप्र को बड़ी सौगात होगी।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अप्रैल माह में पीएम का मप्र के दौरे का कार्यक्रम बना रहा है। इसी दौरान प्रधानमंत्री प्रदेशवासी को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे सकते है। जबलपुर से इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारियां पमरे जोन एक बार फिर तैयारियां तेज कर दी है। इसके लिए जबलपुर स्टेशन पर साज-सजा भी की जा रही है। तो वहीं वंदे भारत ट्रेन को जबलपुर से प्लेटफार्म एक की बजाए छह से चलाया जाने का प्रस्ताव तैयारी किया गया है। तो वहीं पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय की ओर से पीएम के आने को लेकर की गई तैयारिया शुरू कर दी है। जिसको लेकर जोन मुख्यलाय ने जानकारी रेलवे बोर्ड को दी गई है।
अप्रैल में नहीं तो मई में मिलना तय है
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार जबलपुर से इंदौर की बीच चलने वाली वंदे भारत को मई में चलाने की अधिक संभवाना है। दरअसल अप्रैल माह में तीन देश के विभिन्न स्टेशन से बंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगी। इसमें पहली ट्रेन अजमेर-नईदिल्ली के बीच चलेगी, दूसरी चेन्नई कोयम्बटूर और तीसरी ट्रेन सिकंदराबाद से तिरुपति के बीच चलेगी। इसके बाद मई में भी वंदे भारत के तीन रैंक देश को मिलेंगे। संभावना है पीएमओ की सहमति के बाद इन रैक को रेलवे बोर्ड मई माह में इनमें से एक ट्रेन को गुवाहाटी से पटना के बीच चलाया जाएगा। वहीं दूसरा रैक लखनऊ से दिल्ली और तीसरा रैंक जबलपुर से इंदौर के बीच चल सकता है। मई माह के पहले हफ्ते में बंदे भारत का रैंक जबलपुर आएगा और फिर इस रैंक से जबलपुर-इंदौर के चीच ट्रायल होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS