Devendra Tomar Video : केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का दूसरा वीडियो वायरल, बीजेपी ने बताया फर्जी

Devendra Tomar Video : केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का दूसरा वीडियो वायरल, बीजेपी ने बताया फर्जी
X
Second video of Union Minister Tomar's son goes viral, BJP calls it fake

Devendra Tomar Video : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का पैसे की लेनदेन को लेकर वायरल हुए वीडियो ने प्रदेश और देश की सियासत में आया भूचाल शांत नहीं हुआ कि मंत्री जी के बेटे का दूसरा वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में मंत्री के बेटे देवेंन्द्र तोमर 500 करोड़ की डील की बात करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो को लेकर बीजेपी ने इसे फर्जी बताया है।

वायरल वीडियो में देवेंद्र वीडियो कॉल पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इसमें बिचौलिया उन्हें कहता है, हर महीने उनका सीए हमें बताएगा कि 50 करोड़ है या 100 करोड़ है कि 500 करोड़ है, कितना है। इसपर तोमर कहते हैं कि नो प्रॉब्लम। तोमर पूछते हैं कि पहले महीने कितने देंगे। इसपर बिचौलिया कहता है कि पहले महीने 250 करोड़ बोला है।

बता दें कि हफ्तेभर पहले भी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के लड़के का एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में त्यागी सरनेम वाले आरबीआई से रिटायर्ड कमिश्नर के माध्यम से किसी पार्टी के 100 करोड़ देने को तैयार हो जाने की बात हो रही थी। किसी हरप्रीत गिल और डीएचएल नाम की फर्म के संचालक से पैसे लेने की बात भी थी। वीडियो सामने आने के बाद से कांग्रेस कृषि मंत्री तोमर से इस्तीफे की मांग कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सार्वजनिक मंच से लगातार पूछ रहे हैं कि इस मामले में ईडी और सीबीआई खामोश क्यों है।

Tags

Next Story