भोपाल में 1200 पुलिस जवान संभाल रहे 600 नवरात्रि झांकियों समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था

भोपाल में 1200 पुलिस जवान संभाल रहे 600 नवरात्रि झांकियों समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था
X
नवदुर्गा महोत्सव में राजधानी भोपाल में सजी 600 से अधिक झांकी पंडालों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था में 1200 पुलिस जवान लगाए गए हैं। इसमें जिला पुलिस बल से तो फोर्स दिया ही है, 40 से अधिक पुलिस थानों का बल भी अपने-अपने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस है।

भोपाल। नवदुर्गा महोत्सव में राजधानी में सजी 600 से अधिक झांकी पंडालों व भीड़भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था में 1200 पुलिस जवान लगाए गए हैं। इसमें जिला पुलिस बल से तो फोर्स दिया ही है, 40 से अधिक पुलिस थानों का बल भी अपने-अपने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस है। पुलिस ने तीन दिन पहले शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च करके भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखे जाने का संकेत दे दिया था। नवदुर्गा महोत्सव व दशहरा पर्व के दौरान शहर में शांति व आमजन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआईजी सिटी इरशाद वली ने पहले ही पुलिस स्टाफ को निर्देश दे दिए थे कि कहीं किसी तरह की चूक नहीं होना चाहिए। साथ ही आमजन को परेशानी भी नहीं होनी चाहिए। डीआईजी वली के निर्देश के बाद पुराने पुलिस कंट्रोल से मोती मस्जिद तक डोमिनेशन मार्च किया गया। साथ ही एएसपी जोन-3 रामस्नेही मिश्रा, सीएसपी अभिनव विश्वकर्मा, आरआई दीपक पाटिल व विभिन्न थाना प्रभारियों समेत एसएएफ, एसटीएफ व जिला पुलिस बल ने सुरक्षा की कमान संभाल ली थी। शुक्रवार की शाम से ही पुलिस ने झांकी पंडालों की ओर गश्त प्रारंभ कर दिया। साथ ही सड़कों पर पुलिस ने संदिग्ध वाहनों को भी चेक किया। इसक अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस ने गश्त किया।

इन बड़ी झांकियों के पास पुलिस बल ज्यादा

राजधानी के जवाहर चौक, बरखेड़ा पठानी, जहांगीराबाद, मंगलवारा, घोड़ा नक्कास, यूनियन कार्बाइड रोड क्षेत्र, जेपी नगर इलाके में सजाई गईं बड़ी झांकियों पर भीड़ ज्यादा होने से इन इलाकों में पुलिस ज्यादा नजर आ रही है। जबकि जिंसी चौकी, रंभा टॉकीज, नीलम पार्क, काली माता मंदिर, बुधवारा, इतवारा, चौक बाजार, पीरगेट मोती मस्जिद, इकबाल मैदान इलाके की झांकियों पर भी पुलिस सुरक्षा के प्रबंध किए हैं।

आमजन से सभ्य व्यवहार करें

पुलिस स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि दुर्गाउत्सव के दौरान बड़ी सजगतापूर्वक व संवेदनशीलता से ड्यूटी करें। ड्यूटी के दौरान आमजन से सभ्य व्यवहार करें। कोई भी अफवाह या घटना की जानकारी होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। आमजन भी पुलिस को सूचना दे सकते हैं।

-इरशाद वली, डीआईजी, सिटी भोपाल

Tags

Next Story