MP ROAD ACCIDENT: सड़क हादसे को देखकर मंत्री सिसोदिया ने रुकवाया काफिला, अस्पताल में घायलों को करवाया भर्ती

शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कार और स्कूटी में हुई जबरदस्त टक्कर के चलते छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि यह हादसा शिवपुरी जिले में फोरलेन हाईवे पर मंगलवार को सतनवाडा के समीप हुआ। जिसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान वहां से गुज़र रहे शिवपुरी ज़िले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भीड़ को देखते हुए अपनी गाड़ी को रोकी और हालत का जायजा लेने पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने बिना समय गवाए घायलों को अपनी गाड़ी में अस्पातल लेकर गए । साथ ही सभी घायलों को तत्काल प्रभाव से इलाज मुहैया करवाया।
कलेक्टर और एसपी से मंत्री सिसोदिया ने की बात
इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने घायलों को रास्ते भर हिम्मत दी। ताकि किसी की जान को खतरा न हो। इस दौरान दुर्घटना के बारे में महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कलेक्टर और एसपी से भी बात कर दुर्घटना के बारे में जानकारी लेते हुए जांच करने के निर्देश दिए। फ़िलहाल सभी घायलों का इलाज शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में जारी है। गनीमत रही की इस हादसे की वजह से किसी तरह की जान हानि नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार घायलों में दो पहिये वाहन से सकलपुर स्कूल जाने वाली दो शिक्षिकाएं है, तो वही मारुति वेगनआर कार से जा रहे चार लोग थे। हादसे की वजह से सभी को बुरी तरह घायल हो गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS