आदिपुरुष फिल्म के ट्रेलर को देख भड़के एमपी के गृहमंत्री

आदिपुरुष फिल्म के ट्रेलर को देख भड़के एमपी के गृहमंत्री
X

भोपाल - धार्मिक भावनाओं के खिलवाड़ कराने वालों के खिलाफ फिर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भड़क गए हैं। हाल ही में आदिपुरुष के रिलीज ट्रीजर को लेकर कहा कि ट्रेलर में आपत्तिजनक चित्रण है। हमारी आस्था के केंद्र बिंदी को ठीक तरह से नहीं दिखाया गया है। हनुमान जी का चित्रण गलत तरीके से दिखाया गया है। उनके वस्त्रों को गलत तरीके से दशार्या गया है।

बल्कि हनुमान जी का चित्रण तो हनुमान चालीसा में स्पष्ट बताया गया है। उसके मुताबिक चित्रण नहीं दिखाया गया है। यह हमारी आस्था पर कुठाराघात है। मैं ओमराउत जी को पत्र लिख रहा हूं। अगर यह चित्रण नहीं हटाया गया तो कार्यवाई की जाएगी। छतरपुर में मंदिर में नेहा के वायरल हो रहे अश्लील वीडियो को लेकर कहा कि मंदिर में इस तरह का अश्लील डांस करना गलत है। मैं छतरपुर एसपी से बात कर मामला दर्ज करवाने की बात कर रहा हूं।

निशाने पर गांधी परिवार

- अक्सर गृहमंत्री के निशाने पर गांधी परिवार रहते हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर मचे घमासान पर गृहमंत्री ने कहा कि सोनिया परिवार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से नूरा कुस्ती करवा रहा है। 8 तारीख तक ऐसा ना हो की दिग्विजय की तरह शशि थरूर भी आउट हो जाए। दरअसल, मधुसूदन मिस्त्री ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिसमें साफ कहा है कि प्रचार करने वाले नेताओं को पद छोड़ने होगा।

Tags

Next Story