चयनित अभ्यर्थियों ने कांग्रेस के साथ मिलकर शिक्षक भर्ती को पदवृद्धि के साथ पूर्ण कराने उठाई मांग

चयनित अभ्यर्थियों ने कांग्रेस के साथ मिलकर शिक्षक भर्ती को पदवृद्धि के साथ पूर्ण कराने उठाई मांग
X
भोपाल। सोमवार को राजधानी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने बढ़ती बेरोजगारी एवं महंगाई के खिलाफ प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया।

भोपाल। सोमवार को राजधानी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने बढ़ती बेरोजगारी एवं महंगाई के खिलाफ प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया। इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के चयनित अभ्यर्थियों ने भी सहभागिता की। पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने पदवृद्धि के साथ स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 को पूर्ण कराने की मांग की। साथ ही प्रथम चरण के 6,539 शेष पदों पर चयन सूची जारी कराने एवं नामों की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने की मांग की। शिक्षक पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश संयोजक रंजीत गौर का कहना है कि अगर जल्द मांगे पूर्णं नहीं होती हैं, तब शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के द्वारा बहुत जल्द प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। साथ ही विधानसभा के आगामी चुनावों में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश के लाखों डीएड /बीएड एवं पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थी प्रचार प्रसार भी करेंगे।

Tags

Next Story