MP POLITICS; बीजेपी के इस वरिष्ठ नेता ने छोड़ा BJP का दामन, सैकड़ो समर्थकों के साथ ली कांग्रेस की सदस्यता

MP POLITICS; बीजेपी के इस वरिष्ठ नेता ने छोड़ा BJP का दामन, सैकड़ो समर्थकों के साथ ली कांग्रेस की सदस्यता
X
बता दें कि धर्मेन्द्र गुर्जर डबरा में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से है। जो पिछले 38 वर्षों से भाजपा के लिए काम करते आ रहे है। इसके साथ ही धर्मेन्द्र गुर्जर ने नगर पालिका व जनपद पंचायत चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन अब उन्होंने बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए है।

डबरा ;मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की घडी जैसे जैसे नजदीक आ रही है। वैसे वैसे कांग्रेस और बीजेपी के सदस्य अपनी पार्टी का दामन छोड़ विरोधी दल में शामिल हो रहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र गुर्जर ने सत्ता पार्टी बीजेपी का साथ छोड़ कोंग्रस में शामिल हो गए है। इसके साथ ही धर्मेन्द्र गुर्जर के सैकड़ों समर्थकों ने भी भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए है।

38 साल के बाद छोड़ा बीजेपी का दामन

बता दें कि धर्मेन्द्र गुर्जर डबरा में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से है। जो पिछले 38 वर्षों से भाजपा के लिए काम करते आ रहे है। इसके साथ ही धर्मेन्द्र गुर्जर ने नगर पालिका व जनपद पंचायत चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन अब उन्होंने बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए है।

पूर्व मंत्री इमरती देवी के खास थे धर्मेन्द्र गुर्जर

धर्मेन्द्र गुर्जर और सभी समर्थकों ने विधायक सुरेश राजे के समक्ष ग्रहण की सदस्यता। इस दौरान सभी नेताओं ने कांग्रेस और कमलनाथ के जिन्दाबाद के नारे लगाए। बता दें कि कुछ समय पहले तक धर्मेन्द्र गुर्जर पूर्व मंत्री इमरती देवी के खास माने जाते थे। लेकिन अब वो कांग्रेस के वफादार हो गए है।

Tags

Next Story