Bhopal Fraud Crime: इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र से सीनियर ने झूठ बोलकर ऐंठे लाखों रूपये, आरोपी फरार

Bhopal Fraud Crime: इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र से सीनियर ने झूठ बोलकर ऐंठे लाखों रूपये, आरोपी फरार
X
राजधानी में एक निजी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले आरोपी छात्र ने अपने जूनियर साथी छात्र से झूठ बाेलकर लाखों रूपये ऐंठ लिए हैं। आरोपी ने अपने माता पिता की बीमारी का बहाना बता कर कॉलेज की फीस जमा करने के नाम पर यह वसूली की थी।

भोपाल। राजधानी (Capital) में एक निजी कॉलेज (college) में इंजीनियरिंग की पढ़ाई (study) करने वाले आरोपी छात्र (student) ने अपने जूनियर (jounior) साथी छात्र से झूठ बाेलकर लाखों रूपये ऐंठ लिए हैं। आरोपी ने अपने माता पिता की बीमारी का बहाना बता कर कॉलेज की फीस जमा करने के नाम पर यह वसूली की थी।

लगातार रूपये मांगते रहने से जूनियर ने जब आरोपी के मामले में जानकारी जुटाई तब उसे सच्चाई का पता चला, पीडित को ठगी का अहसास हुआ और जब उसने आरोपी से जब रूपये वापस मांगे गए तो उसने अब अपना ठिकाना बदल लिया है। आरोपी की हरकतों से परेशान हो कर पीडित छात्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।

पहली बनाई गहरी दोस्ती

बिलखिरिया पुलिस के अनुसार ओरिएंटल कॉलेज से लगभग अपनी इंजीनियरिंग की पढाई पूरी कर चुके आरोपी छात्र नितिन सिन्हा ने इसी कॉलेज में बीटेक चतुर्थ सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे अरेरा कॉलोनी निवासी छात्र आजिंक्य इंगलकर से झूठ बोल कर लाखों रूपये की ठगी की है। आरोपी ने आजिंक्य के साथ गहरी दोस्ती की थी इसी का फायदा उठाते हुए उसने रूपये ऐंठे हैं।

मामले की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने अपने माता-पिता की बीमारी का बहाना बता कर परीक्षा की फीस जमा करने के नाम पर पीडित से लगभग पांच लाख रुपए ऐंठे हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता के आवेदन की जांच के बाद आरोपी छात्र के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के बारे में पुलिस की टीम तहकीकात कर रही है।


Tags

Next Story