Seoni News : सिवनी में कल रात महसूस किए गए भूकंप के झटके , घबराकर लोग निकले घरों से बाहर

सिवनी । मध्यप्रदेश के सिवनी ( Seoni News ) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जहां पर सोमवार रात 9.05 बजे भूकंप ( Earthquake ) के हल्के झटके महसूस किए गए है । झटका इतना जोरदार था कि लोगों को अपने घर से तत्काल बाहर निकलना पड़ा। इस झटके से नगर बारा क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में खासा प्रभाव पड़ा और सभी निवासी घबराकर घरों से बाहर निकल गए ।
अभी इस भूकंप की तीव्रता का पता नही लग पाया है । लेकिन इस बारे में निवासियों का कहना है कि यह भूकंप काफी तेज था । जिससे वह घबरा गए थे । और सब कुछ छोड़ के बाहर चले गए थे । लेकिन गरीमत यह रही कि इस भूकंप में जान माल का कोई नुकसान नही हुआ है ।
बार बार आता है भूकंप
आप को बता दे कि नगर बारा क्षेत्र चुना भट्टी क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जहां की मिट्टी में अधिक मात्रा में चूना पाया जाता है। जिसके कारण बारिश का पानी रिस कर अंदर जाता है और वह बाद में गैस बनकर धरती से बाहर निकलता है। जिसके कारण आए-दिन जिले में भूकंप के झटके महसुस किए जाते हैं जबकि इस मामले में अन्य लोगों का कहना है कि सिवनी का क्षेत्र 3 डैम से घिरा हुआ है, जिसमें एक संजय सरोवर बांध, दूसरा छिंदवाड़ा सिवनी सीमा से लगा हुआ माचागोरा पेंच डैम और तीसरा जबलपुर के बरगी क्षेत्र में स्थित बरगी डैम शामिल है। जलभराव में जल धीरे-धीरे रिसकर लगातार जमीन के अंदर जा रहा है। लोग जिसे भूकंप का मुख्य कारण मान रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS