चोरी के शक में कर दी नौकर की पिटाई, मौत होने के बाद दुकानदार गिरफ्तार

चोरी के शक में कर दी नौकर की पिटाई, मौत होने के बाद दुकानदार गिरफ्तार
X
चोरी के शक में दुकानदार व बेटों ने युवक को बनाया बंधक, जमकर की मारपीट, इलाज के दौरान युवक की मौत, हत्या का मामला दर्ज- दो गिरफ्तार, एक फरार। पढ़िए पूरी खबर-

दमोह। चोरी के शक में दुकानदार और उसके बेटों ने नौकर की जमकर पिटाई कर दी। घायल नौकर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतक के परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे, जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं एक आरोपी चकमा देकर फरार हो गया।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां एक हार्डवेयर दुकान से गायब हुए साढ़े चार लाख रुपये का शक दुकानदार ने अपने नौकर पर जताया और उसे फोन कर अपनी दुकान पर बुलाकर बंधक बना लिया। इस दौरान दुकानदार और उसके बेटे ने उससे जमकर मारपीट की। जब हालत बिगड़ी तो उसे उठाकर कोतवाली ले गये, जहां दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया और घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।

लाज के दौरान युवक की मौत हो जाने पर मृतक के परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गये, जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं एक आरोपी चकमा देकर फरार हो गया।

मूलत: लुहारी गांव का निवासी तथा वर्तमान में जटाशंकर कॉलोनी में निवासरत संतोष विश्वकर्मा, सिंधी कैंप निवासी पप्पू सिंधी की प्लाई हार्डवेयर की दुकान में मिस्त्रीगिरी का कार्य करता था। करीब 15 दिन पहले दुकान में रखे साढ़े चार लाख रुपए आश्चर्यजनक ढंग से गायब हो गए थे, वहीं उसके बाद से संतोष ने दुकान पर जाना बंद कर दिया था, जिसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जाने पर संतोष विश्वकर्मा पर चोरी का शक होने पर पप्पू सिंधी ने उसे फोन करके दुकान पर बुलाया तथा पप्पू सिंधी उसके बेटे और भतीजे ने उसको बंधक बनाकर बेरहमी के साथ मारपीट करते हुए चोरी के बारे में पूछताछ की।

संतोष ने जब चोरी करना कबूल नहीं किया और उसकी हालत बिगड़़ने लगी तो बीती शाम पप्पू सिंधी व उसका भतीजा संतोष को लेकर कोतवाली पहुंच गये। उनके बीच राजीनामा हो जाने पर संतोष को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं एक आरोपी चकमा देकर फरार हो गया।

Tags

Next Story