नवरात्र शुरू होते ही अटक गया सर्वर, 400 लोगों ने रजिस्ट्री के लिए बुक किए थे स्लॉट, आधी भी नहीं हो सकीं, जानिए कैसा रहेगा मार्केट

नवरात्र शुरू होते ही अटक गया सर्वर, 400 लोगों ने रजिस्ट्री के लिए बुक किए थे स्लॉट, आधी भी नहीं हो सकीं, जानिए कैसा रहेगा मार्केट
X
पिछले पंद्रह दिन से चल रहे पितृपक्ष खत्म होने के बाद सोमवार से नवरात्र के साथ ही प्रॉपर्टी के बाजार में रौनक लौट आई है। लेकिन संपदा के सर्वर ने प्रॉपर्टी के खरीदारों को परेशान कर दिया। सुबह से लेकर शाम तक आठ घंटे के बीच सिर्फ तीन घंटे की सर्वर चला, पांच घंटे तक कभी बंद तो कभी अटक-अटककर रजिस्ट्री हुई। ऐसे में सर्विस प्रोवाइडर्स और सब रजिस्ट्रार सहित प्रॉपर्टी के खरीदारों को परेशान होना पड़ा। नवरात्र के पहले दिन रजिस्ट्री के 400 स्लाट बुक थे लेकिन सर्वर अटकने से 146 रजिस्ट्री ही हो सकीं।

भोपाल। पिछले पंद्रह दिन से चल रहे पितृपक्ष खत्म होने के बाद सोमवार से नवरात्र के साथ ही प्रॉपर्टी के बाजार में रौनक लौट आई है। लेकिन संपदा के सर्वर ने प्रॉपर्टी के खरीदारों को परेशान कर दिया। सुबह से लेकर शाम तक आठ घंटे के बीच सिर्फ तीन घंटे की सर्वर चला, पांच घंटे तक कभी बंद तो कभी अटक-अटककर रजिस्ट्री हुई। ऐसे में सर्विस प्रोवाइडर्स और सब रजिस्ट्रार सहित प्रॉपर्टी के खरीदारों को परेशान होना पड़ा। नवरात्र के पहले दिन रजिस्ट्री के 400 स्लाट बुक थे लेकिन सर्वर अटकने से 146 रजिस्ट्री ही हो सकीं।

पहले दिन ही 50 लाख की आमदनी

नवरात्र के पहले ही दिन रजिस्ट्री दफ्तर में प्रॉपर्टी के खरीदारों की भीड़ देखी गई। सोमवार को हुई 146 ई-रजिस्ट्री में डुपलेक्स और फ्लैट की सबसे अधिक रजिस्ट्री हुई हैं। इन रजिस्ट्री से पंजीयन विभाग को करीब 50 लाख की आमदनी हुई ह। इधर सुबह से ही संपदा के साफ्टवेयर पर लोड बढ़ने से सर्वर डाउन हो गया था, जो दिन भर अटक-अटककर चला। पंजीयन विभाग ने खरीदारों की सहुलियत को देखते हुए पंजीयन दफ्तरों का समय डेढ़ घंटा बढ़ा दिया है। जिसके तहत सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक रजिस्ट्री की जाएंगी। पंजीयन विभाग ने नवरात्र को देखते हुए पहले से ही सब रजिस्ट्रार स्लॉट की संख्या को बढ़ाकर 60 कर दिया था, जिसके तहत एक दिन में 780 रजिस्ट्री की जा सकेंगी। नए भोपाल में ज्यादातर लोगों ने फ्लैट खरीदी और डुप्लेक्स खरीदी में इंवेस्ट किया है। वरिष्ठ जिला पंजीयक मुकेश श्रीवास्तव का कहना है कि एक दिन में 780 रजिस्ट्री के स्लॉट ओपन कर दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर इनको ओर बढ़ाया जाएगा।

पहले हो गए थे सौदे, अब कराई रजिस्ट्री

पितृपक्ष को देखते हुए लोगों ने प्रॉपर्टी के सौदे पहले ही कर लिए थे, जिसको देखते हुए नवरात्र के पहले दिन यह लोग रजिस्ट्री कराने पंजीयन दफ्तर पहुंचे। पंजीयन विभाग के अफसरों का कहना है कि ज्यादातर ऐसे लोग ही प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचे, जिन्होंने पहले प्रॉपर्टी के सौदे कर लिए थे।

नवरात्र में तीन हजार रजिस्ट्री की उम्मीद

भोपाल में नवरात्रि के अगले आने वाले 8 दिनों में रोजाना 300 से लेकर 350 रजिस्ट्री होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस हिसाब से अकेले भोपाल में करीब तीन हजार प्रॉपर्टी के सौदे होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिससे सरकार को करीब तीन सौ करोड़ का फायदा होगा। जबकि पितृपक्ष के दौरान पंद्रह दिनो में रजिस्ट्री का ग्राफ घट गया था।

Tags

Next Story