River death : सात बच्चे नदी में डूबे, प्रशासनिक अमला पहुंचा मौके पर

मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों से बच्चों की नदी में डूब कर मौत की खबर सामने आ रही है। जिनमें नर्मदापुरम में पांच और आलोट में दो सगे भाइयों की मौत होना बताया जा रहा है। इन दोनों हादसों में कुल सात बच्चों की मौत हुई है।
नर्मदापुरम। इस वक्त की बड़ी खबर नर्मदापुरम जिले की तहसील बनखेड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम डूमर से आ रही है जहां पर दूधी नदी के जेतवाडा घाट में पांच बच्चे डूब गए हैं घटना तकरीबन 1 घंटे पहले की बताई जा रही है तहसील बनखेड़ी के डूमर गांव के पास से बहने वाली दूधी नदी के जैतवारा घाट पर 6 बच्चे नहा रहे थे इसी दौरान गहराई में जाने के कारण बच्चे डूब के फिलहाल बच्चों की खोज जारी है गांव वालों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है और बच्चों की तलाश की जा रही है डूमर गांव के निवासी मुकेश कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर के समय बच्चे नदी में नहा रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ इसमें से एक बच्चे नदी से बाहर निकलने में सफल हुआ उसी ने ग्रामीणों को सूचना दी।
आलोट। तीज पूजन कार्यक्रम में दतिया खेड़ी आश्रम पर पहुंचे दो सगे भाइयों की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। गांव डाबड़िया के मोहनलाल शर्मा के परिवार तीज पूजन कार्यक्रम में गए थे। उनके दो पुत्र राधेश्याम पिता मोहनलाल उम्र 38 वर्ष। दुर्गा शंकर पिता मोहनलाल उम्र 35 वर्ष की डूब कर मौत होने की खबर सामने आई है।
12 वर्षीय बालिका को बचाने में गई जान।
बताया जा रहा है कि राधेश्याम व दुर्गा शंकर 12 वर्षीय बालिका को बचाने के लिए नदी में उतरे उन्होंने बालिका को तो बचा लिया लेकिन पानी गहरा होने के कारण दोनों भाई नदी में डूब गए। डूबने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हुए ग्रामीणों ने बड़े भाई राधेश्याम को नदी से बाहर निकाल मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने दुर्गा शंकर को कभी बाहर निकाल लिया है। दोनों को फिलहाल आलोट सिविल अस्पताल में लाया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों की मौत की जानकारी सामने आई है आलोट से प्रशासनिक अमला भी दतिया खेड़ी आश्रम पर पहुंच गया है। आलोट एसडीएम सुनील कुमार जायसवाल भी मौके पर पहुंचे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS