BHOPAL NEWS; राजधानी में SIMI आतंकियों की भूख हड़ताल का सातवा दिन, इन मांगों को लेकर अड़े आतंकी

भोपाल ; राजधानी भोपाल स्थित सेंट्रल जेल में कैद सिमी के आतंकियों की भूख हड़ताल ने अब जेल प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ये आतंकी पिछले 7 दिनों से अपनी कुछ मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। लेकिन इसके बाद भी प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को लेकर कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है। इसके साथ ही जेल प्रशासन हड़ताल खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन विफल साबित हुई।
कैदियों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग बढ़ी
जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद सिमी के आतंकी कमरुद्दीन, अबू फैसल, कामरान और शिवली अपनी मांगों को लेकर 14 सितंबर से भूख हड़ताल पर बैठ है। 7 तीन बीत जाने के बाद भी जेल प्रबंधन के भूख हड़ताल खत्म कराने के लिए अब तक जितने भी प्रयास किए वो सभी नाकामयाब रही। वहीं अब जेल प्रबंधन ने स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है।
जानें कौन हैं SIMI ये आतंकी
सेंट्रल जेल में कैद ये चारों आतंकी सिमी से जुड़े हैं। चारों ही हाईसिक्योरिटी घेरे में सेंट्रल जेल में कैद हैं। ये चार आतंकी अबू फैसल, कमरुद्दीन, शिवली, कामरान हैं। मंगलवार को इनकी हड़ताल का पांचवां दिन है। जेल प्रबंधन को इन आतंकियों के भूख हड़ताल पर बैठने की जानकारी 16 सितंबर को लगी। अब इन आतंकियों चार दिन से भूखे-प्यासे इन आतंकियों के स्वास्थ्य पर जेल प्रशासन लगातार नजर रखी जा रही है। समय-समय पर इनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
इन मांगों को लेकर की भूख हड़ताल
दरअसल सेंट्रल जेल में कैद ये चारों आतंकी न्यूज पेपर, लाइब्रेरी, घड़ी समेत सामूहिक रूप से नमाज पढऩे की अनुमति मांग रहे हैं। लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर इन संगीन आरोपियों की मांगें मानने लायक ही नहीं हैं। सुरक्षा के मद्देनजर ही जेल प्रशासन ने इनकी इन मांगों को नामंजूर कर दिया था। इस नामंजूरी के आदेश के बाद से ही ये आतंकी भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS