स्वामी विवेकानंद परिसर में चौक हो रही सीवेन लाइन, परेशान हो रहे लोग

स्वामी विवेकानंद परिसर में चौक हो रही सीवेन लाइन, परेशान हो रहे लोग
X
भोपाल। बीडीए के स्वामी विवेकानंद परिसर में अपने सपनों का आशियाना खरीदकर लोग पछता हो रहे हैं। दरअसल कॉलोनी में सीवेज की समस्या लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है। रहवासियों के अनुसार बीडीए के अधिकारियों ने सीवेज लाइन डालते हुए कोताही बरती है।

भोपाल। बीडीए के स्वामी विवेकानंद परिसर में अपने सपनों का आशियाना खरीदकर लोग पछता हो रहे हैं। दरअसल कॉलोनी में सीवेज की समस्या लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है। रहवासियों के अनुसार बीडीए के अधिकारियों ने सीवेज लाइन डालते हुए कोताही बरती है। बिना प्लानिंग के डाली गई छोटी सीवेज लाइनों के कारण हर घर में परेशानी हो रही है। रहवासी इसकी लंबे समय से शिकायत करते आ रहे हैं। लेकिन अधिकारी अमृत योजना-2 में नया सीवेज नेटवर्क बिछाने की बात कह रहे हैं।

अपार्टमेंट के पास उगी गाजर घास :
कॉलोनी में सभी अपार्टमेंट के पास लंबे समय से गाजर घास सहित अन्य जंगली पौधे उगे हुए हैं। रहवासियों के लिए बनाए गए पार्कों में खेलने की जगह नहीं है और जगह-जगह बड़ी चट्टानें रखी हुई हैं, जिसके कारण बच्चे पार्क में खेल नहीं पा रहे हैं। कॉलोनी के सभी पार्कों की यही स्थिति है। कॉलोनी में ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण भी नहीं किया जा सका है। नालियों में पत्थर भरे होने के कारण थोड़ी सी बारिश के बाद भी सड़कों पर पानी भरने की समस्या हाे रही है।

फ्लैट में टपकती हैं छतें :
कॉलोनी में बने सभी अपार्टमेंट की छतें टपकती हैं, जिससे लोगों को परेशानी हाे रही है। नर्मदा जल की सप्लाई तो शुरू कर दी गई है, लेकिन प्रेशर कम होने के कारण लोगों को जरूरत का पानी नहीं मिल पा रहा है। रहवासी लंबे समय से सभी परेशानियों की शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन इनका समाधान नहीं हो पा रहा है।

कॉलोनी में सीवेज की बहुत ज्यादा समस्या है। इसके कारण कॉलोनी के सभी लोग परेशान हैं। अधिकारी अमृत योजना-2 में समस्या का निदान करने की बात कर रहे हैं। कॉलोनी में अन्य समस्याएं भी हैं, जिनका निदान होना जरूरी है।

- सुमित सक्सेना, रहवासी, स्वामी विवेकानंद परिसर

कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं देने पर काम कर रहे हैं। कॉलोनियों को नगर निगम में हस्तांतरित करवाना है। इससे रहवासियों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। लोगों को जो परेशानियां हैं। उसे दूर करने को लेकर काम कर रहे हैं।

- कृष्ण मोहन सोनी, अध्यक्ष, बीडीए

Tags

Next Story