BHOPAL NEWS: इवा स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

BHOPAL NEWS: इवा स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार
X
एक मॉल के पास इवा नामक स्पा सेंटर में लंबे समय से देह व्यापार किया जा रहा है। चुनावी भागदौड़ में पुलिस व्यस्त रही। जैसे ही वोटिंग के बाद पुलिस बल खाली हुआ, तो यहां पर योजना बनाकर छापामार कार्रवाई की गई।

BHOPAL NEWS: भोपाल। शहर के मिसरोद थाना इलाके में एक स्पा सेंटर पर देह व्यापार की शिकायत के बाद यहां पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान यहां पर पांच महिला समेत दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। ये सभी संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़े गए हैं। आरोपी स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कर रहे थे। इतना ही नहीं पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के ने खिलाफ केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। मिसरोद थाना पुलिस के मुताबिक रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि नर्मदापुरम् भोपाल के रहने वाले हैं।

इवा स्पा सेंटर चल रहा था गंदा काम

रोड पर स्थित एक मॉल के पास इवा नामक स्पा सेंटर में लंबे समय से देह व्यापार किया जा रहा है। चुनावी भागदौड़ में पुलिस व्यस्त रही। जैसे ही वोटिंग के बाद पुलिस बल खाली हुआ, तो यहां पर योजना बनाकर छापामार कार्रवाई की गई। घटना की खबर लगते ही स्पा सेंटर पर दबिश दी। जहां से पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक रेहान, शाहनाज, रीना, कृष्णा, सोनम, आरती और ग्राहक ब्रिज को पकड़ लिया। पुलिस जब स्पा सेंटर की तलाशी ली तो मौके से कई आपत्तिजक सामान भी मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पकड़े गए सभी आरोपी

लंबे समय से चल रहा था देह व्यापार

पड़ताल में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से स्पा सेंटर चलाने का काम कर रहे थे। हालांकि पुलिस को उसकी खबर नहीं मिल रही थी। ऐसे में पुलिस ने कल देर रात दबिश देकर पूरे मामले का भंडाफोड़ किया। साथ ही पुलिस आज दोपहर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज देगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है कि कहीं लड़कियों को जबरजस्तो को इस धंधे में तो उतारा नहीं गया था।

Tags

Next Story