GUNA NEWS; सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश, महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

गुना; सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों से अवेद वसीली करने वाले गिरोह का हाल ही में गुना पुलिस ने पर्दाफ़ाश करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सभी आरोपी लंबे समय इस वारदात को अंजाम दे रहे है। जिसका खुलासा होते ही गुना पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसमें से एक महिला और 7 आदमी शामिल है। जिनको कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर भेजा दिया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताई पूरी दस्ता
पुलिस स्टेशन में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूला की वह आमिर लोगो का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे और उनसे पैसों की डिमांड करते थे। शहर के कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों के वीडियो एडिट कर बनाये गए हैं। जो इनकी बात नहीं मानता था, उसको मीडिया ग्रुप में शेयर कर के सार्वजनिक रूप से बदनाम किया जाता था।
8 आरोपी हुए गिरफ्तार
वही इस बारे में जानकारी देते हुए सीएसपी स्वेता गुप्ता ने बताया कि सेक्सटॉर्शन मामले में पूर्व में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। उनका क्रमबद्ध तरीके से पीआर लिया गया था। पीआर में कुछ अन्य लोगों के नाम उनके द्वारा बताए गए थे। जिसमें से दो आरोपियों की गिरफ्तारी आज कोतवाली पुलिस द्वारा की गई है। कोर्ट ने आरोपियों की 2 दिन का पुलिस रिमांड की परमिशन दी है ।इस दौरान उम्मीद की जा रही है कोई और चीज़ों के खुलासे हो सकते हैं।
ऐसे हुआ सेक्सटॉर्शन के गंदे खेल का खुलासा
इसके साथ ही सीएसपी स्वेता गुप्ता ने बताया कि एक मामले के शिकायत के आधार पर इस मामले का खुलासा हुआ। स्वेता गुप्ता ने बताया कि 29 अगस्त को गुना में एक कपड़ा व्यापारी ने कोतवाली में एक महिला द्वारा मकान पर बुलाकर नशीली चाय पिलाकर अश्लील हरकते करके बल्ब होल्डर में लगे कैमरे से वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने पति पत्नी सहित 4 अन्य आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर उनका पीआर लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS