Police action : सेक्सटॉर्शन रैकेट का पर्दाफाश, होल्डर में लगाते थे कैमरा

Police action :  सेक्सटॉर्शन रैकेट का पर्दाफाश, होल्डर में लगाते थे कैमरा
X
जिले में चल रहे सेक्सटॉर्जन के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। ये सभी आरोपी सोशल मीडिया द्वारा लोगों को अपना शिकार बनाते थे।

गुना। जिले में चल रहे सेक्सटॉर्जन के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। ये सभी आरोपी सोशल मीडिया द्वारा लोगों को अपना शिकार बनाते थे। ये गैंग स्पाय कैमरे का यूज़ करके अश्लील वीडियो बनाया करते थे। बाद में उसी वीडियो को दिखा कर लोगों को ब्लैकमेल करके मोटी रकम मांगते थे।

होल्डर में लगाते कैमरा

सेक्सटॉर्शन रैकेट का यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सेक्सटॉर्शन का ये गिरोह लोगों को ब्लैकमेल करके उनसे रुपए मांगा करता था। पुलिस का कहना है कि ये गैंग बल्ब के होल्डर में कैमरा लगा कर वीडियो बनाती थी। इसके बाद सोशल माडिया से उन लोगों को ब्लैकमेल किया जाता था। जानकारी में यह पता चला है कि इस गिरोह में एक महिला और पांच युवक शामिल थे। जिनमें से एक शहर का नामचीन व्यक्ति बताया जा रहा है।

Tags

Next Story