शहडोल : जिला अस्पताल में नहीं थम रहा बच्चों की मौत का सिलसिला, फिर हुई 5 दिन के बच्चे की मौत

शहडोल : जिला अस्पताल में नहीं थम रहा बच्चों की मौत का सिलसिला, फिर हुई 5 दिन के बच्चे की मौत
X
बीते माह से अब तक 30 बच्चों की मौत हो चुकी है, सिविल सर्जन भी छुट्टी पर, जिला अस्पताल के 21 डॉक्टर कर रहे सिविल सर्जन को हटाने की मांग। पढ़िए पूरी खबर-

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल के जिला अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा। मामला कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल का है, जहां गोहपारु के देवरीगांव की लीला बाई जिला अस्पताल में प्रसव के बाद 5 दिन के बच्चे की मौत हो गई। अनूपपुर जिले के कोतमा निगवानी निवासी शिल्पी सोनी की डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

बता दें बीते माह से अब तक 30 बच्चों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि सिविल सर्जन भी छुट्टी पर हैं। सिविल सर्जन को हटाने की मांग लेकर जिला अस्पताल के 21 डाक्टर जिला अस्पताल में बीते सात दिनों से एमरजेंसी चिकित्सीय सेवा दे रहे थे। सिविल सर्जन के छुट्टी में जाने के बाद आज सभी डॉक्टर मौजूद है।

गौरतलब है कि पहले हुईं बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया था। प्रदेश के गृह मंत्री के निर्देश पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज के साइंटिस्ट दो सदस्यीय टीम शहडोल जांच करने के लिए भेजी गई थी लेकिन आज भी बच्चों की मौत का सिलसिला नहीं थमा है।

Tags

Next Story